19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : मुंबई की तर्ज पर गणपति पूजा की तैयारी

सिलीगुड़ी : 13 सितंबर यानी गुरुवार को पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी में भी पूरे पारंपरिक तरीके से गणेश चतुर्थी का आगाज होगा. बीते कुछ वर्षों से अब मुंबई के तर्ज पर ही यहां भी गणपति पूजा मनायी जाने लगी है और उसी तर्ज पर गणपति पूजा की तैयारी हो रही है. बीते 10 […]

सिलीगुड़ी : 13 सितंबर यानी गुरुवार को पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी में भी पूरे पारंपरिक तरीके से गणेश चतुर्थी का आगाज होगा. बीते कुछ वर्षों से अब मुंबई के तर्ज पर ही यहां भी गणपति पूजा मनायी जाने लगी है और उसी तर्ज पर गणपति पूजा की तैयारी हो रही है. बीते 10 वर्षों से सिलीगुड़ी में मुंबई के लालबाग के राजा ‘गणपति’ के तर्ज पर वर्दमान रोड के राजा का भी भव्य आयोजन होता है. बीते वर्ष लालबाग के राजा की जिस तरह भव्य और विशाल मूर्ति बनी थी उसी तर्ज पर यहां के राजा की भी मूर्ति की तैयारी की जा रही.
16 फूट उंची यह विशाल मूर्ति सिलीगुड़ीवासियों के लिए आकर्षण का केंद होगी. इस विशाल मूर्ति का निर्माण स्थानीय कलाकारों द्वारा बर्दमान रोड के हावड़ा पेट्रोल पंप के पास जलपाई बस स्टैंड में हो रहा है. पूजा स्थल पर ही मूर्ति के साथ-साथ भव्य मंडप का निर्माण हो रहा है. मंडप को काल्पनिक व अलौकिक मंदिर का रुप दिया जा रहा है.
आयोजक कमेटी वर्दमान रोड गणपति उत्सव कमेटी के प्रमुख मनोज सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को गणपति पूजा पूरे पारंपरिक व विधि-विधान के साथ शुरु किया जायेगा. 16 सितंबर को विसर्जन किया जायेगा. इस बीच हर दिन पूजा के साथ-साथ सामाजिक व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जायेगी. साथ ही हर रोज महाभोग का वितरण भी किया जायेगा.
चार दिवसीय इस उत्सव को सफल बनाने के लिए कमेटी के अध्यक्ष बबलू गोयल, सचिव विवेक सिंह, संयुक्त सचिव राजीव सिन्हा, संयुक्त कोषाध्यक्ष सोना गुह, रमेश साहु, राजेश गुप्ता, बजरंग अग्रवाल, दिलीप राउत, घटन गुह समेत सभी गणेश भक्त बीते कई महीने से ही जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विधान मार्केट स्थित पुराना डुआर्स स्टैंड, जलपाई मोड़, आश्रमपाड़ा के राजीव मोड़, एसएफ रोड, कॉलेज पाड़ा समेत दो दर्जन से भी अधिक गणपति पूजा की तैयारी सिलीगुड़ी में की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें