10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम विभाग फिर से शुरू करने जा रहा है फाउलई, फाइनांशियल असिस्टेंट फॉर लॉक आउट इंडस्ट्रीज से मिलेगी राशि

जलपाईगुड़ी : श्रमिक समवय बनाकर घाटे में चल रहे बंद धरनीपुर चाय बागान के श्रमिकों ने फिर से फाइनंशियल असिस्टेंट फॉर लॉक आउट इंडस्ट्रीज (फाउलई) के लिए आवेदन दिया है. डुआर्स के बंद धरनीपुर चाय बागान श्रमिकों के लिए फाउलई फिर से शुरू किया जा रहा है. उम्मीद है दुर्गापूजा से पहले ही श्रमिकों को […]

जलपाईगुड़ी : श्रमिक समवय बनाकर घाटे में चल रहे बंद धरनीपुर चाय बागान के श्रमिकों ने फिर से फाइनंशियल असिस्टेंट फॉर लॉक आउट इंडस्ट्रीज (फाउलई) के लिए आवेदन दिया है. डुआर्स के बंद धरनीपुर चाय बागान श्रमिकों के लिए फाउलई फिर से शुरू किया जा रहा है. उम्मीद है दुर्गापूजा से पहले ही श्रमिकों को पैसे मिलना शुरू हो जायेगा.
डुआर्स का रेड बैंक ग्रुप के धरनीपुर, सुरेंद्रनगर एवं रेड बैंक चाय बागान 2013 के 19 अक्टूबर से बंद है. उसी समय से रेड बैंक के 655 एवं सुरेंद्रनगर के 231 श्रमिकों को श्रम विभाग से फाउलाई मिलता आया है. 2016 के 21 मार्च से बंद मानाबाड़ी के 213 श्रमिक एवं 2015 के 14 नवंबर से बंद कुमलाइ चाय बागान के 493 श्रमिकों को फाउलाइ दिया जा रहा है. इसके तहत हर महीने श्रमिकों को 1 हजार 500 रुपए दिये जाते है. 2015 साल के अंत में रेड बैंक ग्रुप के दोनों बंद चाय बागान के श्रमिकों ने बागान से पत्ती तोड़कर बाहर बेचने के लिए समवय का गठन किया था.
2016 के शुरू से ही श्रम विभाग ने उन्हें फाउलइ देना बंद कर दिया था. लेकिन अब श्रमिकों का कहना है कि समवय कमेटी के पास 5 सप्ताह का मजदूरी बकाया है. जिसके कारण अब श्रमिक समवय से पीछे हट रहे है. फिर से फाउलइ के लिए आवेदन दिया गया है.
धरनीपुर चाय बागान के तृणमूल श्रमिक नेता भोलानाथ नट्ट ने बताया कि श्रमिकों की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन से फाउलइ चालू करने की मांग की गयी है. इस मामले में जलपाईगुड़ी जिला उप श्रम अधिकारी पार्थ विश्वास ने बताया कि धरनीपुर चाय बागान में 377 श्रमिक है. जिला शासक के निर्देश पर फाउलाइ के आवेदन को कोलकाता स्थित श्रम कार्यालय में भेजा गया है. अनुमोदन मिलते ही बागान के श्रमिकों से नये सिरे से फॉर्म भरवाया जायेगा.
सूत्रों से पता चला है कि धरनीपुर के लिए फाउलइ का अनुमोदन मिल चुका है. जलपाईगुड़ी जिला उप श्रम विभाग को इस संबंध में पत्र अगले सप्ताह तक मिल जायेगा. अनुमान लगाया जा रहा है. दुर्गापूजा से पहले श्रमिकों को पैसा मिलना शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें