19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने रुकवायी किशोरी की शादी

बालुरघाट : प्रशासन ने एक नाबालिग की शादी रुकवा दी है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज थाना अंतर्गत 4 नंबर रामकृष्णपुर ग्राम पंचायत के अधीन विश्वनाथपुर इलाके में एक 13 वर्षीय किशोरी की शादी की खबर प्रशासन को मिली. वह किशोरी स्थानीय हाई स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती है. शादी की पूरी तैयारी कर […]

बालुरघाट : प्रशासन ने एक नाबालिग की शादी रुकवा दी है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज थाना अंतर्गत 4 नंबर रामकृष्णपुर ग्राम पंचायत के अधीन विश्वनाथपुर इलाके में एक 13 वर्षीय किशोरी की शादी की खबर प्रशासन को मिली. वह किशोरी स्थानीय हाई स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती है. शादी की पूरी तैयारी कर ली गई थी.
उसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी ब्लॉक प्रशासन को मिली शादी रुकवा दी गई. मिली जानकारी के अनुसार शादी की तिथि अभी तय नहीं हुई थी,लेकिन शादी पास के गांव में तय कर दी गई थी.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के स्कूल के शिक्षिकाओं को इस बात की जानकारी मिली. पहले परिवार वालों को शादी रोकने के लिए समझाने की कोशिश की गई. लेकिन परिवार वाले नहीं माने. उसके बाद इस बात की जानकारी कुमारगंज ब्लॉक प्रशासन को दी गई. संयुक्त वीडियो श्याम सुंदर मंडल एक पुलिस टीम लेकर गांव में पहुंचे और परिवार वालों के साथ बातचीत की.
उन्होंने परिवार वालों को समझाया कि अभी शादी करना उचित नहीं है. पहले परिवार वाले यह मानने के लिए तैयार नहीं हुए. जब उन्हें कानूनी कार्रवाई की बात कही गई तब परिवार वाले मान गए. शादी रोक दी गई है .
श्री मंडल का कहना है कि इस गांव में जागरूकता की कमी है. गांव वालों को 18 साल से कम उम्र में लड़कियों की शादी नहीं करने के लिए समझाया गया है. आने वाले दिनों में यहां जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें