14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में धड़ल्ले से चल रहीं बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलें

दिनहाटा : देश की 71 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सीमावर्ती दिनहाटा महकमा क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से चलाये जा रही नाका चेकिंग के बावजूद इन दिनों नंबर प्लेट विहीन मोटरबाइकें धड़ल्ले से चल रही हैं. दिनहाटा शहर में जहां तहां इस तरह की बिना नंबर वाली मोटरबाइकें देखी जा सकती हैं. हैरत की […]

दिनहाटा : देश की 71 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सीमावर्ती दिनहाटा महकमा क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से चलाये जा रही नाका चेकिंग के बावजूद इन दिनों नंबर प्लेट विहीन मोटरबाइकें धड़ल्ले से चल रही हैं. दिनहाटा शहर में जहां तहां इस तरह की बिना नंबर वाली मोटरबाइकें देखी जा सकती हैं. हैरत की बात है कि सरकारी कार्यालयों के बाहर भी ऐसी मोटरबाइकें दिख जाती हैं.
खुफिया विभाग के अनुसार ऐसी नंबर प्लेट के बिना चलने वाली मोटरबाइकों के पीछे अंतरराष्ट्रीय गिरोह काम कर रहा है. बताया गया है कि इस तरह के कारोबार के पीछे राजनैतिक दलों की मदद भी है. ऐसी मोटरबाइकों के जरिये अवैध हथियारों को ले जाने ले आने का काम किया जाता है.
सूत्र के अनुसार हालिया पंचायत चुनाव के पहले बंगाल संलग्न असम व नगालैंड के अलावा बिहार से काफी तादाद में अवैध आग्नेयास्त्र दिनहाटा लाये जाते थे. ऐसे हथियारों को वहन करने में इन बिना नंबर वाली मोटरबाइकों की मदद ली जाती है. पुलिस के पीछा करने पर अपराधी बाइक छोड़कर भाग जाते हैं. उसके बाद नंबर नहीं होने से ऐसे बदमाशों को पकड़ना मुश्किल हो जाता है. वाहन के मालिक का पता लगाना दुष्कर कार्य होता है.
दिनहाटा के एसडीपीओ उमेशजी खंडेलवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पहले दिनहाटा में नाका चेकिंग की जा रही है. वहां मोटरबाइकों के कागजात की पड़ताल की जाती है. कागजात नहीं दिखाने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें