खोरीबाड़ी : एक आभूषण दुकान के मालिक से छिनताई की कोशिश नाकाम हो गई है. इस मामले में ग्रामीणों ने एक बदमाश को धर-दबोचा, जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया. यह घटना शुक्रवार की रात को खोरीबाड़ी बाजार इलाके के हौदाभीठा गांव में घटी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आभूषण दुकान के मालिक अभिराम मंडल रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर गहनें तथा नगदी लेकर घर जा रहे थे.
हौदाभीठा घर पहुंचने के ठीक पहले ही दो बदमाश मोटरसाइकिल पर आये और उनको रोक लिया. दोनों बदमाशों ने अभिराम मंडल से पैसे तथा गहनें लूट ली. इसी दौरान अभिराम मंडल जोर-जोर से चिल्लाने लगे. तब तक काफी संख्या में ग्रामीण भागे-भागे मौके पर पहुंच गये. लोगों की भीड़ को देखते हुए दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने की कोशिश करने लगे.
इसमें से एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. ग्रामीणों ने बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया. खोरीबाड़ी थाना के ओसी समीर चक्रवर्ती ने बताया है कि पकड़े गये एक बदमाश का नाम सानू यादव है.
वह बिहार के नवगछिया का रहनेवाला है. उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा. दूसरे अपराधी की तलाश की जा रही है. पूछताछ के बाद दूसरे अपराधी का भी पता चल जायेगा. इधर, लूटपाट की इस घटना से खोरीबाड़ी इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.