30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक पर मनमाने तरीके से स्कूल संचालित करने का लगाया आरोप

कालियागंज : नंबर भंडार ग्राम पंचायत अंतर्गत पश्चिम रामपुर प्री प्राइमरी स्कूल के प्रधान शिक्षक पर एक बार फिर मनमाने तरीके से स्कूल चलाने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है.स्कूल प्रधान शिक्षक विकास चक्रवर्ती पर स्कूल के ही एक अन्य शिक्षक के पक्ष से उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने का आरोप लगा है. वैसे […]

कालियागंज : नंबर भंडार ग्राम पंचायत अंतर्गत पश्चिम रामपुर प्री प्राइमरी स्कूल के प्रधान शिक्षक पर एक बार फिर मनमाने तरीके से स्कूल चलाने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है.स्कूल प्रधान शिक्षक विकास चक्रवर्ती पर स्कूल के ही एक अन्य शिक्षक के पक्ष से उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने का आरोप लगा है.
वैसे प्रधान शिक्षक का कहना है कि उक्त शिक्षक पैर के टूट जाने से बिस्तर पर हैं. इसलिए उन्होंने मानवीय आधार पर उनके हस्ताक्षर लिए हैं. स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच विवाद लगा रहता है. इससे स्कूल में पठन-पाठन का माहौल नहीं रह गया है. ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक के तबादले के लिए विभाग को ज्ञापन सौंपा है. उनका तबादला नहीं करने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.
क्या है मामला
जब से उन्होंने स्कूल का दायित्व संभाला है, तब से स्कूल में छात्र-छात्राओं की संख्या बेहद कम हो गई है. यहां तक कि मिड डे मील के भोजन का स्तर भी बहुत नीचे गिर गया है. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा विभाग को अभिभावकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी सौंपा गया है. हालांकि अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कालियागंज के बीडीओ मोहम्मद जकारिया ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें है, जल्द ही इस बारे में जांच कर जरूरी कदम उठाये जायेंगे.
बोले ग्रामीण
स्कूल में तीन शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं, जबकि कुल 60 विद्यार्थी यहां पढ़ते हैं. आरोप यह भी है कि स्कूल के एक शिक्षक रासू पोद्दार लंबे समय से शारीरिक अस्वस्थता के आधार पर अनुपस्थित हैं. हालांकि पिछले दो महीने से उनके हस्ताक्षर लिये जा रहे हैं. स्कूल के मिड डे मील के निम्नस्तरीय होने को लेकर भी आरोप है. ग्रामीणों का कहना है कि मिड डे मील में कीड़ा लगा हुआ चावल विद्यार्थियों को खाने में दिया जाता है मछली-मांस तो नहीं मिलता है, पूरे महीने में अंडे तक नहीं दिये जाते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें