Advertisement
आंदोलन को 72 घंटे हड़ताल के साथ ही आगे ले जाने की घोषणा
नागराकाटा : उत्तर कन्या में न्यूनतम मजदूरी को लेकर हुये बैठक के असफल होने के बाद ज्वाइंट फोरम ने आरपार लड़ाई का ऐलान कर दिया है. बैठक विफल होने के साथ ही ज्वाइंट फोरम के नेताओं ने 72 घंटा हड़ताल के साथ ही आंदोलन को आगे ले जाने की घोषणा की. मंगलवार को नागराकाटा ब्लॉक […]
नागराकाटा : उत्तर कन्या में न्यूनतम मजदूरी को लेकर हुये बैठक के असफल होने के बाद ज्वाइंट फोरम ने आरपार लड़ाई का ऐलान कर दिया है. बैठक विफल होने के साथ ही ज्वाइंट फोरम के नेताओं ने 72 घंटा हड़ताल के साथ ही आंदोलन को आगे ले जाने की घोषणा की.
मंगलवार को नागराकाटा ब्लॉक स्थित अप्पर चेंगमारी और लुकसान चाय बागान में गेट मीटिंग समाप्त कर चाय बागान से एक रैली का आयोजन करते हुए लुकसान बाजार होकर लुकसान मोड़ पहुंचा.
रैली राष्ट्रीय राजर्माग 31 को बंद करने का प्रयास करते समय नागराकाटा पुलिस ने लुकसान मोड़ में रोक दिया. जिसके कारण आंदोलनकारी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 तक नहीं पहुच सके. रैली में आए सभी आंदोलनकारी न्यूतम मजदूरी की मांग कर रहे थे. ज्वाइंट फोरम नेताओं ने चाय श्रमिकों को अपने हक और अधिकार के लिये आरपार की लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. सुबह को चाय बागान के श्रमिकों ने कार्यालय के समक्ष धरना प्रर्दशन करते हुए न्यूतम मजदूरी स्वीकार करने की मांग की. बागान के सभी श्रमिकों ने कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया.
चाय श्रमिकों के हित और अधिकार के लिए आंदोलनरत ज्वाइंट फोरम के आंदोलन को सरकार की ओर से अनदेखा करने का आरोप फोरम नेताओं ने लगाया. श्रमिक नेता दिलकुमार उरांव, शेर बहादुर लिम्बू और चुन्नीलाल मुंडा ने कहा कि ज्वाइंट फोरम कई दिनों से श्रमिकों के अधिकार के लिए आंदोलन करते आ रहा है. लेकिन सरकार पक्ष श्रमिकों के इस आंदोलन का कोई महत्व नहीं दे रहा है. इससे आगे भी न्यूनतम मजदूरी को लेकर बार-बार बैंठक आयोजित हुआ. लेकिन सरकार ने हमें धोखा देने का काम किया है. हमलोग सरकार से चार सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है. जिसमें न्यूतम मजदूरी, जमीन का पट्टा, बंद चाय बागानों को खोलना और राशन जैसे अहम मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. अब फोरम की ओर से इस मांग को लेकर आर-पार का आंदोलन छेड़ देनी की चेतावनी दी गयी है. नेताओं ने बताया कि चार बजे फिर एक बैंठक है. यदि वह बैंठक भी विफल होता है, तो हम बृहत आंदोलन करने के लिये वाध्य हो जायेंगे. फोरम की ओर से 72 घंटों का हड़ताल का आह्वान करने की बावजूद चाय बागानों में आज वेतन लेने का दिन होने के कारण से चाय बागान बंद नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement