कानून मंत्री और पर्यटन मंत्री भी साथ में थे मौजूद
जलपाईगुड़ी : आगामी 17 अगस्त से जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाइकोर्ट की सर्किट बेंच शुरू हो जाने की उम्मीद है. शनिवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य के नेतृत्व में आठ जजों का एक प्रतिनिधिदल जलपाईगुड़ी पहुंचा और सर्किट बेंच के लिए तैयारी अस्थायी बुनियादी ढांचे का जायजा लिया.
सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर चार घंटे तक हाइकोर्ट के जजों ने अस्थायी अदालत भवन, तीस्ता भवन स्थित मुख्य न्यायाधीश के अस्थायी आवास, सर्किट हाउस में अन्य जजों के आवास और जुबली पार्क के नये आवासों का बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान उनके साथ राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, पर्यटन मंत्री गौतम देव और एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती भी मौजूद थे.
कानून मंत्री मलय घटक ने बताया कि जजों ने सर्किट बेंच के लिए बुनियादी ढांचे का जायजा लिया है. पूरी उम्मीद है कि इसी 17 अगस्त से अस्थायी भवन में सर्किट बेंच शुरू हो जायेगी. कुछ छोटे-छोटे और कामों की सिफारिश जजों ने की है, जिस पर तय समय के अंदर काम पूरा कर लिया जायेगा. रेसकोर्स पाड़ा में निरीक्षण कार्य संपन्न करने के बाद जजों ने सिंचाई विभाग के रेस्टहाउस में विश्राम किया. वहां दो मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद शाम चार बजे जजों का प्रतिनिधिदल बागडोगरा हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया.
सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि पूरी उम्मीद है कि तय तारीख को ही सर्किट बेंच शुरू होगी. वहीं पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि हाइकोर्ट का प्रतिनिधिदल सर्किट बेंच के बुनियादी ढांचे को देखने के लिए नौ बार जलपाईगुड़ी आ चुका है. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के लोगों का सर्किट बेंच का सपना जल्द पूरा होगा.
हाइकोर्ट के दल में मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य के अलावा जज दीपंकर दत्त, विश्वनाथ समाद्दार, संजीव बनर्जी, अनिरुद्ध बोस, शिवकांत प्रसाद, समात्रिक चटर्जी, नादिरा पाथिरा शामिल थे. इन लोगों ने बारिश के बीच छाता लगाकर सर्किट बेंच के लिए चल रहे काम को देखा. उनके साथ जिला अधिकारी शिल्पा गौरीसरिया, पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती, एडीएम सुमेधा प्रधान, अन्य विभागीय अधिकारी और जिला अदालत के सभी जज उपस्थित थे.