Advertisement
माथाभांगा से संदिग्ध बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
कूचबिहार : माथाभांगा के सिताई मोड़ इलाके से एक संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने एक माह के भीतर तमाम भारतीय पहचान पत्र तैयार करवा लिया. इस काम में उसके एक भारतीय सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आज दोनों को अदालत में पेश किया […]
कूचबिहार : माथाभांगा के सिताई मोड़ इलाके से एक संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने एक माह के भीतर तमाम भारतीय पहचान पत्र तैयार करवा लिया. इस काम में उसके एक भारतीय सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आज दोनों को अदालत में पेश किया गया है.
असम की परिस्थिति पर कूचबिहार जिला पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है. असम-कूचबिहार सीमा के बक्सीरहाट सहित विभिन्न इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है. नाका चेकिंग बढ़ाया जा रहा है. गुप्त सूत्रों से मिली खबर पर सिताई मोड़ इलाके से माथाभांगा थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक का नाम जुबेल अहमद (32) है. उसने अपना नाम बदलकर इस्माइल परिचय देकर लम्बे समय से इस इलाके में रह रहा था.
इलाके के स्थानीय युवक बबलू बर्मन के सहयोग से उसने आधार कार्ड, स्कूल सर्टिफिकेट एवं माथाभांगा नगरपालिका से अपना जन्म प्रमाणपत्र भी निकलवा लिया. इस घटना में पाराडुबी इलाके से बबलू बर्मन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को माथाभांगा अदालत में संदिग्ध बांग्लादेशी व सहयोगी युवक को पेश किया गया. एक महीने के भीतर एक बांग्लादेशी युवक को कैसे तमाम अवैध भारतीय परिचय पत्र मिल गये, इसपर पुलिस भी हैरान है. इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह काम करने का शक किया जा रहा है. मामले की छानबीन जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement