Advertisement
प्राथमिक शिक्षा के बुनियादी विकास की उठी मांग
एबीपीटीए ने 16 सूत्रों मांग को लेकर किया प्रदर्शन जलपाईगुड़ी : प्राथमिक शिक्षा के लिये बुनियादी विकास आधारित ढांचा के अविलंब प्रयास किये जाने की मांग को लेकर एबीपीटीए ने आवाज बुलंद किया. गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिला प्राथमिक शिक्षा संसद में संगठन की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया. जलपाईगुड़ी जिले के प्राथमिक विद्यालयों में जल्द […]
एबीपीटीए ने 16 सूत्रों मांग को लेकर किया प्रदर्शन
जलपाईगुड़ी : प्राथमिक शिक्षा के लिये बुनियादी विकास आधारित ढांचा के अविलंब प्रयास किये जाने की मांग को लेकर एबीपीटीए ने आवाज बुलंद किया. गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिला प्राथमिक शिक्षा संसद में संगठन की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया. जलपाईगुड़ी जिले के प्राथमिक विद्यालयों में जल्द से जल्द रिक्त पदों पर प्रधान शिक्षक के नियुक्ति समेत 16 सूत्रों मांगें की गयी.
विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रगतिपत्र की जल्द आपूर्ति, नागराकाटा में अलग सर्कल बनाने की मांगें की गयी. इसके साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं के सर्विस बुक ओपन करने की मांग की गयी है.
संगठन के जलपाईगुड़ी जिला सचिव विप्लव झा ने बताया कि 16 सूत्री मांगों पर जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया. साथ ही प्राथमिक शिक्षा के विकास व प्राथमिक शिक्षक शिक्षिकाओं के पेशागत 13 सूत्री मांगों को राज्य के शिक्षा मंत्री के पास ईमेल के माध्यम से भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement