Advertisement
एचआईवी मरीज को अस्पताल ने भर्ती लेने किया इनकार
रायगंज : एचआईवी पॉजेटिव मरीज को भर्ती नहीं लेने के आरोप में बुधवार को रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया. बाद में अस्पताल अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मरीज को भर्ती कराने के बाद परिस्थिति सामान्य हो सका. मरीज के परिजनों का आरोप है कि एचआईवी पॉजेटिव होने के कारण अस्पताल […]
रायगंज : एचआईवी पॉजेटिव मरीज को भर्ती नहीं लेने के आरोप में बुधवार को रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया. बाद में अस्पताल अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मरीज को भर्ती कराने के बाद परिस्थिति सामान्य हो सका. मरीज के परिजनों का आरोप है कि एचआईवी पॉजेटिव होने के कारण अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के चिकित्सक ने मरीज को भर्ती लेने से मना कर दिया. परिजनों ने चिकित्सक पर दुर्व्यवहार व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है.
रायगंज के शक्तिनगर निवासी एक पीड़िता को गंभीर हालत में पति रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे. आरोप है कि अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के चिकित्सक एचआईवी मरीज को देखते हुए गाली-गलौज व बदसलूकी करने लगे. उसने अस्पताल में भर्ती लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद मरीज के परिजनों ने तृणमूल के रोगी सहायता केंद्र में शिकायत की. रोगी सहयता केंद्र व परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. अस्पताल अधीक्षक को सूचना मिलते ही उन्होंने मरीज को भर्ती कराने का इंतजाम किया. हालांकि अधीक्षक ने चिकित्सक पर बदसलूकी के आरोपों का खंडन किया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. गौतम मंडल ने घटना की छानबीन का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement