Advertisement
ट्रैफिक के प्रति डीएम ने लोगों को किया जागरूक
दार्जिलिंग : हर साल की तरह सोमवार को भी दार्जिलिंग सदर ट्रैफिक पुलिस और मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट की ओर से सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में दार्जिलिंग जिलाधिकारी जयसी दासगुप्त विशेष रूप में मौजूद थी. जबकि अन्य अधिकारियों में मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट के अधिकारी राजेन सुन्दास समेत सदर ट्राफिक ओसी, सदर थाना […]
दार्जिलिंग : हर साल की तरह सोमवार को भी दार्जिलिंग सदर ट्रैफिक पुलिस और मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट की ओर से सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में दार्जिलिंग जिलाधिकारी जयसी दासगुप्त विशेष रूप में मौजूद थी. जबकि अन्य अधिकारियों में मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट के अधिकारी राजेन सुन्दास समेत सदर ट्राफिक ओसी, सदर थाना आइसी, गाड़ी चालक और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम के शुभारम्भ में जिलाधिकारी की उपस्थिति में विद्यार्थियों के हाथों गुब्बारे उड़ाया गया. इसके बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी जयसी दासगुप्त ने वाहन चालकों को सुरक्षा के साथ गाड़ी चलाने का आह्वान करते हुए कहा कि आपके परिवार आपकी प्रतीक्षा में घर पर बैठे हैं.
इसके बाद शहर के मोटर स्टैंड से विराट रैली निकाली गयी. उक्त रैली में दार्जिलिंग पुलिस बैंड से लेकर प्रशासनिक अधिकारीगण, वाहन चालक, स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया. रैली शहर के चौक बाजार होते हुये चौरास्ता पहुंची. दूसरी ओर आयोजित सुरक्षा सप्ताह को ध्यान में रखते हुये दार्जिलिंग के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क दुर्घटना से सावधान रहने के लिए लोगों को जागरुक किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement