Advertisement
जिला अस्पताल की सुरक्षा ताक पर
सिलीगुड़ी : सुरक्षा के मद्देनजर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल को सीसीटीवी में कैद किया गया है. लेकिन वर्तमान में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे पैड़-पौधो की निगरानी कर रहे हैं. सभी कैमरे ठीक से संचालित हो भी रहे हैं या नहीं इस पर भी संदेह है. सीसीटीवी कंट्रोल मॉनिटर को राम भरोसे छोड़ दिया […]
सिलीगुड़ी : सुरक्षा के मद्देनजर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल को सीसीटीवी में कैद किया गया है. लेकिन वर्तमान में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे पैड़-पौधो की निगरानी कर रहे हैं. सभी कैमरे ठीक से संचालित हो भी रहे हैं या नहीं इस पर भी संदेह है. सीसीटीवी कंट्रोल मॉनिटर को राम भरोसे छोड़ दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन भी इससे बेखबर है.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे काफी महत्पूर्ण हैं. सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भी सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही सीसीटीवी लगाये गए थे. लेकिन परिसर में लगे अधिकांश सीसीटीवी कैमरे वर्तमान में पेड़-पौधो की निगरानी कर रहे हैं. सीसीटीवी कंट्रोल मॉनिटर पर निगरानी रखने वाले कर्मचारी भी इससे अनजान हैं. शनिवार को सिलीगुड़ी अस्पताल में एक अज्ञात कार बरामद होने से सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त किया.
संदिग्ध यह कार अस्पताल के प्रवेश द्वार के निकट ही टिकट घर के पास पार्क थी. पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी के जरिए गाड़ी पार्क करने वाले को देखने चाहा. पुलिस ने पाया कि सिलीगुड़ी अस्पताल के प्रवेश व निकास द्वार पर निगरानी रखने वाले सीसीटीवी कैमरे सजावटी अशोक के पेड़ की निगरानी कर रहे हैं. यहां बता दे कि सौंदर्यीकरण के तहत सिलीगुड़ी जिला अस्पताल परिसर में फूल सहित कई सजावटी पेड़-पौधे भी लगाये गये हैं. देखरेख के अभाव में कई फूल के कई पौधे तो सूख गये हैं लेकिन सजावट के लिए लगाये गये अशोक के पेड़ काफी बड़े हो गये हैं. उसकी शाखाएं भी बड़ी-बड़ी होकर इधर-उधर फैल गयी है.
लेकिन इनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है. अस्पताल के प्रवेश व निकासी द्वार पर निगरानी रखने वाली सीसीटीवी कैमरे अशोक पेड़ के पीछे छिप गये हैं. पेड़ को आगे कैमरा कुछ देख ही नहीं पा रहा है. किनारे से अगर कैमरा कुछ देख भी पाता तो टिकट काउंटर पर लगा हुआ जागरूकता वाला एक पोस्टर कैमरे को अवरूद्ध कर देता है.
इससे पहले ही इसी सीसीटीवी कैमरे की वजह से एक मां को उसका बच्चा वापस मिला था. प्रवेश व निकासी द्वार पर निगरानी रखने वाले कैमरे पेड़ की आड़ में ढक गये हैं, इससे अस्पताल प्रबंधन भी बेखबर है. इस संबंध में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल अधीक्षक डा. अमिताभ मंडल ने बताया कि सीसीटीवी कंट्रोल मॉनिटर की नियमित निगरानी की जा रही है. अस्पताल परिसर में लगे पेड़-पौधो के रख-रखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की है. पेड़-पौधों की शाखाओं की छटनी करने के लिए विभाग को कहा गया है. जहां तक कैमरे का सवाल है तो कैमरे को ढकने वाली डाल को काट कर हटा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement