Advertisement
रेल ओवरब्रिज निर्माण से हाथियों की मौत पर लगेगी लगाम
मयनागुड़ी : डुवार्स के वनांचल क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों के धक्के से हाथियों की मौत पर लगाम कसने के लिए रेल ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. शनिवार को लोक निर्माण विभाग के आरओबी अनुभाग के कार्यकारी इंजीनियर कल्याण राय ने बताया कि ओवरब्रिज के निर्माण से ट्रेन दुर्घटनाओं में हाथियों की मौत की घटनाएं […]
मयनागुड़ी : डुवार्स के वनांचल क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों के धक्के से हाथियों की मौत पर लगाम कसने के लिए रेल ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. शनिवार को लोक निर्माण विभाग के आरओबी अनुभाग के कार्यकारी इंजीनियर कल्याण राय ने बताया कि ओवरब्रिज के निर्माण से ट्रेन दुर्घटनाओं में हाथियों की मौत की घटनाएं कम हो जायेंगी.
उन्होंने बताया कि इस परियोजना में मवेशियों के गुजरने के लिए दो गलियारे भी बनाये जा रहे हैं. रेल लाइन को डबल लाइन करने की भी योजना है. इससे भी दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. उल्लेखनीय है कि पर्यावरण प्रेमी मंच के पक्ष से अनिर्वाण मजूमदार और श्यामा प्रसाद पांडे ने रेल ओवरब्रिज के निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई का विरोध किया है. इस विरोध के औचित्य को कल्याण राय ने खारिज कर दिया है. कार्यकारी इंजीनियर ने बताया कि रेल ओवरब्रिज के बन जाने से हाथियों समेत वन्य प्राणियों के आवागमन में किसी तरह की बाधा नहीं आयेगी.
चूंकि ओवरब्रिज के दोनों तरफ मवेशियों की आवाजाही के लिए गलियारे बनाये जायेंगे. इन गलियारों की ऊंचाई सात मीटर और चौड़ाई चार मीटर होगी. इसके अलावा बीचाडांगा रेल क्रॉसिंग पर ट्रेनों के आवागमन के लिए जगह रखी गई है. उनकी जानकारी अनुसार रेल विभाग की तरफ से सिलीगुड़ी-अलीपुरद्वार रेल मार्ग पर हाथियों की मौत की दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लाटागुड़ी के रूट से ट्रेनों को डायवर्ट किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement