Advertisement
ईमानदारी : युवकों ने लौटाये जेवरातों से भरा बैग
बालुरघाट : लाखों रुपए के सोने के जेवरातों से भरा बैग पाकर कुछ युवकों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने तमाम छानबीन के बाद सोने को उसके असली मालिक को सौंपा. इस तरह से युवकों ने यह साबित कर दिया कि आज भी दुनिया में इमानदी व अच्छे लोग मौजूद हैं. प्राप्त […]
बालुरघाट : लाखों रुपए के सोने के जेवरातों से भरा बैग पाकर कुछ युवकों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने तमाम छानबीन के बाद सोने को उसके असली मालिक को सौंपा. इस तरह से युवकों ने यह साबित कर दिया कि आज भी दुनिया में इमानदी व अच्छे लोग मौजूद हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार तपन ब्लॉक के बाघिट इलाके की निवासी जुलेका बीबी मंगलवार को एक बैग में लाखों रुपए के सोने के जेवर लेकर जा रही थी.
रास्ते में जेवरों का बैग गिर गया. उस समय स्थानीय निवासी तरुण मंडल व उसके साथियों को वह बैग मिला. बैग खोलकर जब देखा तो अंदर सोने के जेवर हैं. इसके बाद युवकों ने उसे तुरंत तपन थाना पुलिस को सौंप दिया. इधर सोने का बैग खोने के बाद जुलेका बीबी के पति ने थाना में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद तमाम छानबीन व सबूतों के आधार पर सोने को असली मालिक के हाथों सौंप दिया गया. जुलेका बीबी व उसके पति ने खोया सोना वापस मिलने के बाद युवकों का धन्यवाद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement