19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में धूमधाम से निकली रथयात्रा

सिलीगुड़ी : पूरे भारत के साथ सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में भी शनिवार को रथयात्रा का उत्सव मनाया गया.रथयात्रा को लेकर इस्कॉन मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ देखने लायक थी. रथयात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर पुलिस पहरेदारी भी जोरदार थी.शहर के विभिन्न इलाकों में भी […]

सिलीगुड़ी : पूरे भारत के साथ सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में भी शनिवार को रथयात्रा का उत्सव मनाया गया.रथयात्रा को लेकर इस्कॉन मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ देखने लायक थी. रथयात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर पुलिस पहरेदारी भी जोरदार थी.शहर के विभिन्न इलाकों में भी बड़े पैमाने पर रथयात्रा उत्सव का आयोजन किया गया. इसबीच,रथयात्रा को लेकर इस्कॉन मंदिर इलाका भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के जयकारों से गूंज उठा.
सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ था. रथयात्रा पर मंदिर में खास पूजा अर्चना की गयी. मंदिर परिसर में विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गये. पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने झाड़ू लगाकर तथा रथ की रस्सी खींच कर रथयात्रा का शुभारंभ किया.
इस मौके पर एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती, नगर निगम के विरोधी दल के नेता रंजन सरकार व अन्य उपस्थित थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस्कॉन सिलीगुड़ी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी नामकृष्ण दास ने बताया इस इस्कॉन सिलीगुड़ी शाखा की यह 29वीं रथयात्रा है. जिसका उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने किया. उन्होंने बताया कि इस बार रथयात्रा का खास आकर्षण भगवान के मौसी का घर है. रथ इस्कॉन मंदिर से निकल कर सेवक रोड, सेवक मोड़, अस्पताल मोड़, हाकिम पाड़ा, हैदर पाड़ा होते हुए वापस मंदिर परिसर में दाखिल हुयी. शहर में जाम की समस्या को देखते हुए भगवान जगन्नाथ, बलराम, सुभद्रा को कार में बिठाकर शिवमंदिर स्थित उनके मौसी के घर पहुंचाया जायेगा.
जहां आगामी सात दिनों तक भगवान की पूजा अर्चना की जायेगी.रथयात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस भी काफी चौकस थी.ट्रैफिक नियंत्रण की भी विशेष व्यवस्था की गयी थी. शहर के विभिन जगहों पर विशाल पुलिस बल की तैनाती की गई थी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी कमिश्नर गौरव लाल तथा एसीपी इस्ट अचिंत्य दासगुप्ता खुद इस्कॉन मंदिर में परिस्थिति पर नजर रख रहे थे.
इधर, सुकांत नगर सार्वजनिक रथयात्रा कमेटी तथा सुकांत नगर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से प्रथम वर्ष रथयात्रा का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने किया. इलाके में रथयात्रा को लेकर लोगों के बीच एक अलग उत्साह देखने को मिला. सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा प्राइमरी स्कूल मैदान में भी रथमेला का आयोजन किया था. आज हैदरपाड़ा इलाके में रथयात्रा निकाली गई. सिलीगुड़ी के 36 नंबर वार्ड के घुघुमाली इलाके में रथयात्रा निकाली गई.
रथयात्रा को ध्यान में रखते हुए घुघुमाली स्कूल मैदान में मेला भी लगा है. सिलीगुड़ी के रथखोला मैदान, चंपासारी मैदान, इंडोर स्टेडियम,देवीडांगा के साथ विभिन्न स्थानों पर रथयात्रा के उपलक्ष में मेले का आयोजन किया गया है. इन सभी स्थानों पर भारी संख्या में लोगों की गहमा गहमी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें