Advertisement
सिलीगुड़ी : सीआइडी की टीम ने तेल चोर गिरोह का किया खुलासा
एक सदस्य गिरफ्तार, चार फरार एक महीने से नजर रख रही थी सीआइडी की टीम राशन डीलरों के तेल की रास्ते में होती थी चोरी सिलीगुड़ी : सीआइडी की टीम ने तेल चोरी करने वाले गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. ये लोग राशन में मिलनेवाले केरोसिन तेल की चोरी डीलरों के […]
एक सदस्य गिरफ्तार, चार फरार
एक महीने से नजर रख रही थी सीआइडी की टीम
राशन डीलरों के तेल की रास्ते में होती थी चोरी
सिलीगुड़ी : सीआइडी की टीम ने तेल चोरी करने वाले गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. ये लोग राशन में मिलनेवाले केरोसिन तेल की चोरी डीलरों के पास जाने से पहले ही कर लिया करते थे. इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी इलाके में बड़े पैमाने पर तेल चोरी की घटना होती है. पुलिस तेल चोरों के खिलाफ बीच-बीच में अभियान भी चलाती है. उसके बाद भी तेल चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. आइओसी डिपो के बाहर इस गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं.
यही मुख्य रूप से तेल चोरी की घटना होती है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी इलाके में स्थित आइओसी डिपो से निकलने वाली गाड़ियों से तेल की चोरी होती है.
अबकी राशन डीलरों के यहां जाने वाले केरोसिन तेल की चोरी हुयी है. सीआइडी सूत्रों ने बताया है कि पिछले एक महीने से तेल चोरी की घटना की शिकायत मिल रही थी. उसके बाद ही इस गिरोह को पकड़ने के लिए सीआइडी की एक विशेष टीम का गठन किया गया.
गिरोह से जुड़े सदस्यों को पकड़ने के लिए विशेष योजना तैयार की गयी. इसी क्रम में बृहस्पतिवार की रात को सिलीगुड़ी के निकट भक्तिनगर थाना इलाके में सीआइडी की टीम ने एक अभियान चलाया. सीआइडी सूत्रों ने बताया है कि आइओसी तेल डिपो से 20 हजार लीटर केरोसिन तेल लोड कर एक तेल टैंकर रवाना हुआ था.
तेल टैंकर को अलीपुरद्वार जाना था. केरोसिन तेल की आपूर्ति अलीपुरद्वार में एक राशन डीलर को होनी थी. लेकिन तेल टैंकर अलीपुरद्वार नहीं गया.
टैंकर को भक्तिनगर थाना अन्तर्गत इस्टर्न बायपास इलाके में स्थित एक गैरेज में ले जाया गया. वहां टैंकर से दूसरे टैंकर में केरोसिन तेल भरने का काम चल रहा था. उसी दौरान सीआइडी की टीम ने धावा बोल दिया. मौके पर पांच लोग थे, िजसमें से चार भागने में सफल हो गये. सीआइडी ने एक बदमाश को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोरंजन राय(46) है. वह डब्ल्यूबी 73 ई 5772 नंबर वाले तेल टैंकर का ड्राइवर है. जबकि दूसरे टैंकर का ड्राइवर तथा अन्य लोग भागने में कामयाब रहे.
सूत्रों ने आगे बताय कि डब्ल्यूबी 23ए 6320 नंबर वाले तेल टैंकर में किरण एजेंसी के नाम से 20 हजार लीटर तेल था. इसी टैंकर से तेल को डब्ल्यूबी 73 ई 5772 नंबर के टैंकर में भरने का काम चल रहा था. सीआईडी सूत्रों ने बताया है कि अदालत में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जायेगी. उससे गहन पूछताछ की जा रही है.
जो चार लोग उसके साथ थे उसके बारे में विस्तृत जानकारी जुटायी जा रही है. उनको भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है. उनके नाम तथा पते की जानकारी सीआइडी को मिल गयी है. सभी को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement