इटाहार. मायके से रुपये मंगाकर नहीं देने के चलते पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोप है कि उसके बाद उसने शव को फांसी पर लटका कर बताया कि उसकी बीवी ने आत्महत्या कर ली है. बुधवार की देर रात यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थाना अंतर्गत विधिबाड़ी गांव में घटी है.
पुलिस सूत्र के अनुसार मृत गृहवधू का नाम सैफिया बीबी है. शिकायत दर्ज होने के बाद इटाहार थाना पुलिस ने अभियुक्त पति मइदुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने हत्या का जुर्म कबूल लिया है. इस घटना के बाद विधिबाड़ी गांव में सनसनी है. पुलिस सूत्र के अनुसार विगत 11 मई को इटाहार प्रखंड के कालीमणि-लक्खीपुर इलाके के निवासी मइदुल इस्लाम के साथ इटाहार के विधिबाड़ी के निवासी सैफिया बीबी का निकाह हुआ था.
विवाह के बाद मइदुल अपनी बीवी को दिल्ली ले गया. वहां पर कुछ दिनों तक रहने के बाद पति ने सैफिया से अपने मायके वालों से रुपये मंगाने को कहा. इसके लिए वह अक्सर पत्नी से मारपीट भी करता था. सैफिया ने इस बारे में अपने पिता को जानकारी दी. उसके बाद सैफिया के पिता ने दोनों को इटाहार आने के लिए किराया भी भेजा. लेकिन घर लौटने के बाद भी पति-पत्नी के बीच विवाद लगा रहता था. आरोप है कि घटना की रात एक रिश्तेदार के घर से जब दोनों भोजन करके वापस लौटे तो मइदुल इस्लाम ने एक सुनसान जगह पर सैफिया की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने घर में ले जाकर शव को फांसी पर लटका दिया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मइदुल इस्लाम की पिटायी शुरू कर दी. उसके बाद ही उसने अपना जुर्म कबूला. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रायगंज जिला अस्पताल भेजा है. घटना की छानबीन की जा रही है.
