23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखबर अधिकारियों पर बरसीं मुख्यमंत्री, कहा – विदेशियों का अड्डा बन रहे चाय बागान

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल खासकर डुआर्स व अलीपुरद्वार जिले के अधिकांश चाय बागान अवैध रूप से रहनेवाले विदेशियों का अड्डा बनता जा रहा है. बागान श्रमिकों खासतौर पर आदिवासियों के लिए अवैध तरीके से विदेशी फंड का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल भी हो रहा है. यह सब वनवासी सुरक्षा ‍व उद्धार के नाम पर किया […]

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल खासकर डुआर्स व अलीपुरद्वार जिले के अधिकांश चाय बागान अवैध रूप से रहनेवाले विदेशियों का अड्डा बनता जा रहा है. बागान श्रमिकों खासतौर पर आदिवासियों के लिए अवैध तरीके से विदेशी फंड का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल भी हो रहा है. यह सब वनवासी सुरक्षा ‍व उद्धार के नाम पर किया जा रहा है. यह सनसनीखेज खुलासा बुधवार को सिलीगुड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया.
वह सिलीगुड़ी में मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में अलीपुरद्वार जिला की प्रशासनिक मीटिंग को संबोधित कर रही थीं. मीटिंग के दौरान जिले भर से मौजूद सभी विभागों खासतौर पर जिला व प्रखंड अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों से इस अति संवेदनशील खबर की विस्तृत जानकारी भी उन्होंने मांगी. लेकिन किसी को भी सटीक जानकारी नहीं थी. उसके बाद अधिकारियों पर ममता खूब बरसीं. उन्होंने खबर जुटाने के लिए खुफिया तंत्र को और मजबूत करने का निर्देश दिया.
साथ ही पब्लिक रिलेशन बढ़ाने पर भी जोर दिया. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए सभी से कहा कि वह नवान्न जाने से पहले हर रोज आम जनता से संपर्क साधती हैं. साथ ही बागान श्रमिकों व उनके बच्चों के अलावा किसान, मजूदर, छात्र-छात्राओं, विधवाओं, वृद्ध एवं हर वर्ग के लिए बंगाल सरकार की सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ भी जल्द पहुंचाने का आदेश दिया. इसके अलावा निर्माणाधीन परियोजनाओं को भी जल्द पूरा कराने के लिए कहा.
अलीपुरद्वार जिले के पर्यटन विकास कार्यों, सौ दिन रोजगार योजना के कार्यों, कन्याश्री, सबुज साथी, शिक्षा साथी जैसे अन्य सभी योजनाओं का भी संबंधित मंत्रालय व अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ली. इससे अलावा वन विभाग को भी तेंदुआ, हाथी व अन्य जंगली जानवरों के हमलों से लोगों की सुरक्षा करने और उनका शिकार करनेवाले शिकारी व तस्करों पर नकेल कसने के लिए खास इंतजाम करने का निर्देश दिया. इसके लिए रिक्त पदों पर स्थानीय स्तर के युवाओं को नौकरी देने और इसके लिए कौशल विकास प्रशिक्षण देने पर भी जोर दिया.इससे पहले उन्होंने जलपाईगुड़ी जिले को लेकर भी प्रशासनिक बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें