Advertisement
बिजली आपूर्ति बाधित, उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
कूचबिहार : लगभग एक माह से बिजली गुल व लो वोल्टेज की शिकायत पर बिजली विभाग के कूचबिहार न्यू टाउन सेक्टर ऑफिस में ग्राहकों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मंगलवार को कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के टापुरहाट के बारुईपाड़ा व पानीशाला रायपाड़ा निवासियों ने बिजली विभाग के कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन किया. विभाग की ओर से इलाके में […]
कूचबिहार : लगभग एक माह से बिजली गुल व लो वोल्टेज की शिकायत पर बिजली विभाग के कूचबिहार न्यू टाउन सेक्टर ऑफिस में ग्राहकों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मंगलवार को कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के टापुरहाट के बारुईपाड़ा व पानीशाला रायपाड़ा निवासियों ने बिजली विभाग के कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन किया. विभाग की ओर से इलाके में सात दिनों ने भीतर ट्रांसफॉर्मर लगाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 20-25 दिनों से कूचबिहार के कई इलाकों में बिजली नहीं है. कुछ इलाकों में लो वोल्टेज से परेशानी है. इसे लेकर नाराज इलाकावासियों ने बिजली विभाग न्यूटाउन सेक्टर ऑफिस में प्रदर्शन किया. इससे लगभग 45 मिनट तक ऑफिस में हंगामा चला. खबर पाकर कूचबिहार कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने आन्दोलनकारियों को हटाकर कामकाज सामान्य करवाया. पुलिस की उपस्थिति में आन्दोलनकारियों के दो प्रतिनिधियों के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों ने बैठक की. तीन से चार दिनों के भीतर इलाके में समस्या के समाधान का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ.
आन्दोलनकारी युवक चिरंजीत दास ने बताया कि पानीशाला इलाके में 20-25 दिनों से बिजली नहीं है. इसे लेकर सिलीगुड़ी हेड ऑफिस में फोन किया गया. उसने बताया कि इस ऑफिस में पहले भी आकर शिकायत की गयी है. उस समय कहा गया था की 7 दिनों में ठीक कर दिया जायेगा. लेकिन आज तक काम नहीं हुआ. बाध्य होकर आज आन्दोलन करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement