अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार तपसीखाता के समीप कूचबिहार के डुडुमारी गांव में एक कच्चे मकान की रसोई से रविवार को 45 कोबरा का बच्चा बरामद हुआ. डुडुमारी गांव निवासी भाग्यमन राय स्वास्थ्य विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मचारी है. उनकी पुत्रवधू रात को रसोई में खाना बनाते समय मिट्टी के चुल्हे के पीछे कोबरा का एक बच्चा देखा.
उसने सांप को मार डाला. लेकिन सुबह जब वह फिर खाना बना रही थी तो एक और सांप के बच्चे को देखी. इसपर उसे संदेह हुआ. मामले की सूचना वन विभाग को दी गयी. खबर पाकर कूचबिहार के स्वयंसेवी संगठन के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे. रसोई में चुल्हे के पास मिट्टी को खोदते ही लोग अवाक रह गये. एक के बाद एक 45 कोबरा के बच्चे बाहर निकल आये.
एक बड़ा सांप भी निकला. संगठन के सदस्यों ने सांपों को पकड़कर वन विभाग ले गये. पुत्रवधू का कहना है कि कभी पता नहीं चला कि यहां इतने सारे सांप रह रहे है. घटना के बाद गांव में सांप का आतंक छा गया है. तपसीखाता इलाके के स्कूल शिक्षक नारायण चंद्र राय ने कहा कि गांव में बहुत सारे मिट्टी के मकान है. उन घरों में भी सांप हो सकते है. उन्होंने प्रशासन से इलाके से सांप भगाने के उपाय करने की अपील की है.
