Advertisement
सर्किट बेंच के जल्द चालू होने की बढ़ी उम्मीद
जलपाईगुड़ी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हाईकोर्ट के सर्किट बेंच के अस्थायी परिसर का जायजा लेने रविवार को कोलकाता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योर्तिमय भट्टाचार्य आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ तीन और जज भी रहेंगे. सुबह 10 बजे से प्रतिनिधिदल शहर के टाउन स्टेशन रोड स्थित सर्किट बेंच के अस्थायी परिसर के […]
जलपाईगुड़ी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हाईकोर्ट के सर्किट बेंच के अस्थायी परिसर का जायजा लेने रविवार को कोलकाता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योर्तिमय भट्टाचार्य आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ तीन और जज भी रहेंगे. सुबह 10 बजे से प्रतिनिधिदल शहर के टाउन स्टेशन रोड स्थित सर्किट बेंच के अस्थायी परिसर के निर्माण का जायजा लेगा.
इस निरीक्षण के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि सर्किट बेंच कब तक चालू होगा. वहीं, जलपाईगुड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलकृष्ण बनर्जी ने बताया है कि एसोसिएशन से संबद्ध वकील इस रोज मुख्य न्यायाधीश से भेंटकर उनसे सर्किट बेंच जल्द चालू करने का अनुरोध करेंगे.
उल्लेखनीय है कि अब तक पर्यटन मंत्री गौतम देव काम जल्द समाप्त करने को लेकर 20 बार अस्थायी परिसर के निर्माण का जायजा ले चुके हैं. जिला प्रशासन भी इसके लिए प्रयासरत है. इस बीच राज्य के विधि मंत्री की इसी रोज गाजलडोबा में जरूरी बैठक होने से उनके सर्किट बेंच के निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.
उल्लेखनीय है कि सर्किट बेंच के अस्थायी परिसर के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने दो किश्तों में 370 करोड़ आवंटित किये हैं. उत्तर बंगाल के लोग चाहते हैं कि सर्किट बेंच अस्थायी रूप से जल्द से जल्द काम शुरू कर दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement