मालदा : पंचायत चुनाव में तृणमूल के लिए काम करने के लिए एक तृणमूल कार्यकर्ता पर हमला करने का आरोप भाजपा के लोगों पर लगा है. मंगलवार रात यह घटना भूतनी थाने के आलादिया गांव में घटी. घायल तृणमूल कार्यकर्ता विफल मंडल (42) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायल के परिवार ने हमले के आरोप में सुभाष घोष, कृष्ण घोष और उनके दलबल के खिलाफ संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विफल मंडल का पंचायत चुनाव के पहले से भाजपा के कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. मंगलवार रात को एक पुराने विवाद को लेकर विफल पर हमला किया गया. घायल तृणमूल कार्यकर्ता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात को वह पार्टी ऑफिस से फुलहार नदी बांध होकर घर लौट रहे थे.
इसी दौरान उन पर हमला हुआ. उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आये तो हमलावर भाग निकले. उन्होंने भाजपा के लोगों पर हमले का आरोप लगाया है.
भाजपा के जिला महासचिव अजय गांगुली ने इस घटना में अपनी पार्टी के किसी सदस्य के जुड़े होने से इनकार किया है. उन्होंने इसे आपसी रंजिश का मामला बताया. भूतनी थाना पुलिस ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.