Advertisement
ढाई महीने के हाथी शावक को झुंड ने ठुकराया
मां को देख शवक आगे बढ़ा, पर मुखिया ने भगाया हलंग सेंट्रल पीलखाना में की जा रही है देखरेख अलीपुरद्वार : बीरपाड़ा के रामझोड़ा चाय बागान से एक हाथी शावक बरामद हुआ है. वह लगभग ढाई महीने का है. तीती जंगल से सोमवार रात जंगली हाथियों का एक झुंड रामझोड़ा चाय बागान में घुसा था. […]
मां को देख शवक आगे बढ़ा, पर मुखिया ने भगाया
हलंग सेंट्रल पीलखाना में की जा रही है देखरेख
अलीपुरद्वार : बीरपाड़ा के रामझोड़ा चाय बागान से एक हाथी शावक बरामद हुआ है. वह लगभग ढाई महीने का है. तीती जंगल से सोमवार रात जंगली हाथियों का एक झुंड रामझोड़ा चाय बागान में घुसा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि रातभर चाय बागान के विभिन्न सेक्शन में घूमने के बाद यह झुंड भोर में तीती जंगल लौट गया. लेकिन एक शावक रास्ता भटककर बागान के एक नंबर सेक्शन में घुस गया.मंगलवार को पूरे दिन तक जलदापाड़ा के वनकर्मी शावक को झुंड में लौटाने की कोशिश में लगे रहे.
उस समय हाथियों के झुंड में मां को देखते ही शावक आगे बढ़ा, लेकिन झुंड के मुखिया ने उसे वापस नहीं लिया. आखिरकार वनकर्मी शावक को जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के हलंग सेंट्रल पीलखाना लेकर आये. वहीं पर वनकर्मियों की देखरेख में उसे रखा गया है. उसे फार्मूला दूध पिलाया जा रहा है. वनाधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कोई और मां हाथी नहीं है जो इसे पाल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement