Advertisement
एक परिवार के सात लोगों की बिगड़ी तबीयत, एक की मौत
कालियागंज : अपने घर का बना भोजन खाने के बाद एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. रविवार को यह घटना कालियागंज ब्लॉक के अनंतपुर ग्राम पंचायत के तहत अधीनपुर गांव में घटी है. इस घटना में 15 साल की सीमा राम की मौत हो गई है. घटना के बाद […]
कालियागंज : अपने घर का बना भोजन खाने के बाद एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. रविवार को यह घटना कालियागंज ब्लॉक के अनंतपुर ग्राम पंचायत के तहत अधीनपुर गांव में घटी है. इस घटना में 15 साल की सीमा राम की मौत हो गई है. घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है. सीमा राम की मृत्यु घर में ही हुई है.
मौके पर पहुंची कालियागंज थाना पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रायगंज जिला अस्पताल भेजकर घटना की जांच में जुट गई है. प्राथमिक तौर पर यह घटना फूड-प्वाइजनिंग की बतायी गई है.
जानकारी अनुसार, शुक्रवार की रात को रामजी रविदास के परिवार में लोगों ने भोजन में भात-दाल और आलू की सब्जी खाया. उसके बाद शनिवार की सुबह से सभी सदस्यों को उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया. परिवार के अभिभावक ने स्थानीय दवाखाना से दवा लाकर सबको खिलाया. पूरे दिन किसी तरह बीत गया. रविवार की सुबह से परिवार के सात लोगों की शारीरिक अवस्था बिगड़ने लगी. शाम को रामजी रविदास (32), कस्तूरी रविदास (75), रूम्पा राम (19), विमल राम (14), रूमा राम (10) और शिवानी राम (05) को कालियागंज स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इन सभी का इलाज चल रहा है. पारिवारिक सूत्र के अनुसार तुलनात्मक रूप से स्वस्थ हालत में होने के चलते सीमा राम (15) घर में ही रह गई थी. और इसी वजह से सीमा की मृत्यु हो गई. उल्लेखनीय है कि सीमा रामजी रविदास की भांजी है. अपनी दीदी की मौत के बाद सीमा सहित रूम्पा, विमल, रूमा, शिवानी जैसे भांजे और भांजी उनके साथ रहते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement