Advertisement
भारी बारिश से मेची नदी उफान पर, लोगों में दहशत
खोरीबाड़ी : पिछले 24 घंटे से जारी मुसलाधार बारिश के कारण सिलीगुड़ी महकमा इलाके के विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसी क्रम में भारत- नेपाल सीमा पर मेची नदी भी पूरे उफान पर है. नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है. जिसकी वजह से खोरीबाड़ी ब्लॉक इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने […]
खोरीबाड़ी : पिछले 24 घंटे से जारी मुसलाधार बारिश के कारण सिलीगुड़ी महकमा इलाके के विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसी क्रम में भारत- नेपाल सीमा पर मेची नदी भी पूरे उफान पर है. नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है. जिसकी वजह से खोरीबाड़ी ब्लॉक इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
बाढ़ की आशंका के कारण इस इलाके के लोग दहशत में हैं . स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी प्रखंड के डांगुजोत,ताराबाड़ी, सोनापिंडी आदि गांव मेची नदी के किनारे बसे हुए हैं. मेची नदी अभी पानी से पूरी तरह से लबालब है. जरा सा जलस्तर बढ़ते ही बाढ़ आने की आशंका है. लोग अपने घरों में पानी घुसने की आशंका से काफी दहशत में हैं.
कई लोगों ने अपना घर भी खाली कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह लोग काफी अरसे से मेची नदी किनारे बसे गांव के निकट बांध बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ है. हर साल बारिश के मौसम में बाढ़ के कारण उन्हें अपना घर बार छोड़कर भागना पड़ता है. इस साल भी स्थिति कमोबेश ऐसी ही बन रही है. थोड़ी सी बारिश में ही बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है. पिछले 24 घंटे से तो लगातार बारिश हो रही है. स्थानीय लोगों ने आगे बताया कि वह लोग रात को भी जग रहे हैं.
कभी भी घर में बाढ़ का पानी घुस सकता है. इसी डर से परिवार एवं बच्चों के साथ डर कर रात गुजार रहे हैं. दूसरी ओर डांगुजोत गांव के पंचायत सदस्य रामाशीष महतो का कहना है कि नदी पर बांध बनाने के लिए कई बार उच्चाधिकारियों से बात की गई. लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ. उन्होंने फिर से बीडीओ तथा एसडीओ से इस मामले पर बात करने की जानकारी दी.
इधर, संदीप साह, पप्पू यादव, विजय महतो आदि ग्रामीणों का कहना है कि बांध बन जाए तो थोड़ी शांति मिलेगी. बांध नहीं होने की वजह से ही बाढ़ की आशंका बनी रहती है. हर साल ही ग्रामीण लोगों को बाढ़ की वजह से काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement