18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झड़प मामलों में अब तक 47 गिरफ्तार

काफी लोग छोड़ चुके इलाका, डरे-सहमे हैं लोग दो करोड़ के कारोबार का नुकसान मालबाजार : बीते सोमवार की शाम को अपहरणकर्ताओं की सामूहिक पिटायी और उसके बाद पुलिस के साथ आम जनता की झड़प मामले में अब तक 47 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. उस घटना के बाद से इलाके का व्यापार-वाणिज्य बुरी तरह […]

काफी लोग छोड़ चुके इलाका, डरे-सहमे हैं लोग
दो करोड़ के कारोबार का नुकसान
मालबाजार : बीते सोमवार की शाम को अपहरणकर्ताओं की सामूहिक पिटायी और उसके बाद पुलिस के साथ आम जनता की झड़प मामले में अब तक 47 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
उस घटना के बाद से इलाके का व्यापार-वाणिज्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है. स्थानीय व्यवसायियों के अनुसार उस घटना के बाद करीब एक करोड़ रुपए के कारोबार का नुकसान हो चुका है. वहीं, अपहरण के प्रयास के बाद हुए हंगामे के सिलसिले में पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है. खौफ के चलते बहुत से लोग इलाका छोड़ चुके हैं.
हालांकि पुलिस प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि आम जनता को भयभीत होने की कोई वजह नहीं है. वहीं, सोमवार की घटना की वीडियाग्राफी के आधार पर पुलिस चुन चुनकर कथित रुप से दोषियों को गिरफ्तार कर रही है. इस वजह से लोग डरे सहमे हुए हैं. हालांकि एसडीपीओ ने आम लोगों से निर्भय होकर आवाजाही करने के लिये आश्वस्त किया है.
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को स्प्रे कर अपहरण करने के आरोप में क्रांति बाजार इलाके से वाहन में सवार दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उनकी सामूहिक पिटायी की. उसके बाद तीन और कथित रुप से अपहरणकर्ताओं को पकड़कर लोगों ने उन्हें मारना पीटना चाहा. लेकिन मौके पर पहुंची क्रांति थाना पुलिस ने उन्हें थाना ले जाना चाहा. इसी को लेकर उग्र भीड़ का पुलिसबल के साथ झड़प हो गयी.
इस घटना में पथराव के चलते कई पुलिसकर्मियों सहित पद्मश्रीप्राप्त करीमुल हक भी गंभीर रुप से जख्मी हो गये. उत्तेजित जनता ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में माल महकमा के विभिन्न थानों से पहुंचे पुलिस बल की मदद से अपहरण मामलों में पांच और हंगामा और पुलिस के साथ मारपीट मामले में 28 कुल 33 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब भी गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. अब तक 47 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
सोमवार को ही पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में करीमुल हक को प्राथमिक उपचार के बाद सारियापाकुड़ी प्राथमिक अस्पताल में इलाज कराया गया. उनके सिर और पीठ पर जख्म लगे थे. बाद में जलपाईगुड़ी जिला एसपी अमिताभ माइती के नेतृत्व में विशाल पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया. उल्लेखनीय है कि अपहरण के मामले में आरोपी सनातन विश्वास भी पुलिस हिरासत में हैं.
इस बीच क्रांति बाजार इलाके के मुख्य प्रवेश बिंदुओं पर पुलिस बल की तैनाती है. संदिग्ध किसी को भी देखने पर उनकी तलाशी ली जा रही है. पुलिस सूत्र के अनुसार निशानदेही के आधार पर पकड़े जाने के डर से बहुत से लोग इलाका छोड़ चुके हैं. वहीं, माल महकमा के एसडीपीओ देवाशीष चक्रवर्ती ने कहा है कि आम जनता को डरने की कोई जरूरत नहीं है. केवल दोषियों को ही पकड़ा जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel