13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल में उत्साह के साथ मनाया गया योग दिवस

कूचबिहार : जिले में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया गया. इस दौरान कूचबिहार के फालाकाटा, दिनहाटा समेत कई इलाकों व मालदा में विभिन्न संगठनों व अर्द्धसैनिक बलों ने योग दिवस का आयोजन किया. आम नागरिकों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल जवानों ने भी हिस्सा लिया. इसी क्रम में क्षेत्रीय मुख्यालय […]

कूचबिहार : जिले में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया गया. इस दौरान कूचबिहार के फालाकाटा, दिनहाटा समेत कई इलाकों व मालदा में विभिन्न संगठनों व अर्द्धसैनिक बलों ने योग दिवस का आयोजन किया. आम नागरिकों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल जवानों ने भी हिस्सा लिया.
इसी क्रम में क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ फालाकाटा के अंतर्गत चौथे विश्व योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग कार्यक्रम में श्री इंद्र प्रकाश भाटिया (उप-महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय फालाकाटा) समेत 47वीं एवं 100वीं वाहिनी के लगभग 300 जवानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान विभिन्न प्रकार के योग क्रियाओं का अभ्यास किया गया. क्षेत्रीय मुख्यालय अंतर्गत सभी सीमा चौंकियों एवं 140वीं वाहिनी मुख्यालय में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बीएसएफ जवानों के साथ-साथ सीमावासियों ने भी योग अभ्यास में हिस्सा लिया. योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि योग को हमें प्रतिदिन की क्रियाओं में शामिल करना चाहिए. बीएसएफ के जवानों ने विभिन्न योग संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त किया और सीमावासियों को भी योग अभ्यास में पारंगत बनाया. लगभग सभी सीमा चौंकीयों एवं मुख्यालयों में शारीरिक प्रशिक्षण के साथ योगाभ्यास को शामिल किया गया है, जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है.
वहीं दिनहाटा में विश्व योग दिवस के मौके पर विभिन्न स्थानों में कई संगठनों की पहल पर योग शिविर व पावर लिफ्टिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. दिनहाटा के चांदनीचक सोशल वेलफेयर सोसाइटी, वर्णचक्र क्लब व व्यामागार, दिनहाटा महामाया पाट व्यायाम विद्यालय सहित विभिन्न क्लबों व संगठनों की पहल पर पावर लिफ्टींग व योगासन प्रतियोगिता आयोजित हुई. चांदनीचक सोशल वेलफेयर सोसाइटी, वर्णचक्र क्लब व व्यायामागार की पहल पर विश्व योग दिवस दिनहाटा शहर के बोर्डिंगपाड़ा मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में स्ट्रॉंग मैन खिताब विजयी उज्ज्वल बर्मन को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दिनहाटा महकमा अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजीत मंडल ने किया. कार्यक्रम में राना गोस्वामी, नेवेदिता मोदक, चांदनी साहा सहित अन्य उपस्थित थे.
वहीं फालाकाटा में योग को अपना साथी बनाये, शरीर व मन को स्वस्थ रखें का संदेश देते हुए विश्व योग दिवस का पालन किया गया. सुबह के 7 बजे फालाकाटा थाना व फालाकाटा पतंजली योग समिति के संचालन में थाना के मातृ मंदिर प्रांगण में योग व्यायाम शिविर लगाया गया. इस शिविर में आम लोगों व पुलिसकर्मियों के साथ कुल 500 लोगों ने हिस्सा लिया. शिविर में फालाकाटा थाना आईसी विनोद गजमेर, फालाकाटा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. हीरेंद्रनाथ भट्टाचार्य उपस्थित थे.मालदा जिले के हबीबपुर थाना के इटाघाटी इलाके में बीएसएफ 60वीं वाहिनी के जवानों ने स्थानीय नागरिकों के साथ योग शिविर में हिस्सा लिया. इस दौरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें