7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोरीबाड़ी के बीडीओ को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

खोरीबारी : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित खोरीबाड़ी प्रखंड के डांगुजोत गांव के ग्रामीणों ने बीडीओ योगेश चंद्र मंडल का घेराव किया. ग्रामीणों ने उन्हें घंटों तक बंधक की स्थिति में रखा. मेची पुल से सटे पगडंडी रास्ते पर ग्रामीणों द्वारा ह्यूम पाइप देकर सड़क निर्माण कराया जा रहा है. बिना अनुमति हो रहे इस काम […]

खोरीबारी : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित खोरीबाड़ी प्रखंड के डांगुजोत गांव के ग्रामीणों ने बीडीओ योगेश चंद्र मंडल का घेराव किया. ग्रामीणों ने उन्हें घंटों तक बंधक की स्थिति में रखा. मेची पुल से सटे पगडंडी रास्ते पर ग्रामीणों द्वारा ह्यूम पाइप देकर सड़क निर्माण कराया जा रहा है. बिना अनुमति हो रहे इस काम का बीडीओ निरीक्षण करने आये थे.
ग्रामीणों का कहना है कि भारतीय क्षेत्र के लोग नेपाल आवागमन भातगांव होकर करते है. इस ओर नदी में पानी हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसीलिए यह सड़क बनवायी जा रही है.
मेची नदी पर बने पुल से सटाकर डांगुजोत के ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण कार्य बिना किसी अनुमति के ही करवाया जा रहा था. सूचना पाकर बीडीओ जब कार्य के विषय में जानकारी लेने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घंटों तक बंधक बनाये रखा. उन्होंने पास के एसएसबी कैंप में जाकर बैठना पड़ा. बाद में पुलिस-प्रशासन के पहुंचने के बाद बीडीओ को ग्रामीणों ने जाने दिया.
इस बारे में पंचायत सदस्य रामाशीष महतो ने कहा कि इस सड़क का निर्माण बीडीओ से अनुमति लेकर किया जा रहा है. वहीं जब इस बारे में बीडीओ से पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा : मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है. हमने सड़क निर्माण के लिए कोई भी अनुमति नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें