Advertisement
चाय बागान से निकले इस जानवर को देखकर उड़ गये सबके होश
जलपाईगुड़ी : मंगलवार सुबह धूपगुड़ी ब्लॉक है गयेरकाटा चाय बागान से 8 फुट का एक लंबा अजगर बिन्नागुड़ी रेंज के वन कर्मियों ने बरामद किया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में खलबली मच गई. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय चाय श्रमिकों ने अजगर को चाय बागान में देखा. उसके बाद ही इसकी जानकारी […]
जलपाईगुड़ी : मंगलवार सुबह धूपगुड़ी ब्लॉक है गयेरकाटा चाय बागान से 8 फुट का एक लंबा अजगर बिन्नागुड़ी रेंज के वन कर्मियों ने बरामद किया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में खलबली मच गई. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय चाय श्रमिकों ने अजगर को चाय बागान में देखा. उसके बाद ही इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई.
चाय बागान के मणिपुर डिवीजन के सात नंबर सेक्शन में चाय पत्ती तोड़ने के लिए श्रमिक आए हुए थे. अचानक उनकी नजर अजगर पर पड़ी. उसके बाद ही सभी लोग डर से भागने लगे. अजगर अपने मुंह से काफी डरावनी आवाज भी निकाल रहा था. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे एवं अजगर को पकड़ लिया.
वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अजगर की चिकित्सा कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया है. जलपाईगुड़ी वन्य प्राणी विभाग की वार्डन सीमा चौधरी ने बताया है कि बरामद अजगर की लंबाई करीब 8 फीट है. सांप पूरी तरह से स्वस्थ है. इसलिए उसे तत्काल जंगल में छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement