बागडोगरा : तमिल और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के शूटिंग के लिए सिलीगुड़ी आगमन पर उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह देखा गया. बुधवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर उनके चहेते लंबे समय तक इंतजार करते रहे, लेकिन आखिरकार उन्हें निराश होना पड़ा. उनसे रूबरू हुए बिना रजनीकांत कड़ी सुरक्षा के बीच पहाड़ रवाना हो गये.
रजनीकांत का यह पहला दार्जिलिंग सफर है. सबसे पहले वह कर्सियांग पहुंचे जहां के रेंज स्कूल में उनकी फिल्म की शूटिंग होगी. उसके बाद दार्जिलिंग के सेंट पॉल्स स्कूल और माउंट हरमन स्कूल में भी शूटिंग करेंगे. बागडोगरा एयरपोर्ट पर मीडिया के राजनीतिक दल गठित करने के प्रश्न को रजनीकांत टाल गये. यह जरूर कहा कि पहली बार दार्जिलिंग की यात्रा पर आये हैं. इससे अधिक वह कुछ नहीं बोलेंगे.
