Advertisement
मिरिक में पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम, पर्यावरण जागरूकता को लेकर निकाली गयी रैली
मिरिक : मिरिक महकमा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रम आयोजित कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. स्थानीय कई स्कूलों में गैरसरकारी व सरकारी संस्थानों ने पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जानकारी के मुताबिक मिरिक में महकमा शासक अश्विनी कुमार राय, एसडीपीओ अनुपम सिंह, नगरपालिका अक्ष्यक्ष एलबी राई, प्रखंड विकास अधिकारी अमिताभ भट्टाचार्य समेत […]
मिरिक : मिरिक महकमा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रम आयोजित कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. स्थानीय कई स्कूलों में गैरसरकारी व सरकारी संस्थानों ने पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जानकारी के मुताबिक मिरिक में महकमा शासक अश्विनी कुमार राय, एसडीपीओ अनुपम सिंह, नगरपालिका अक्ष्यक्ष एलबी राई, प्रखंड विकास अधिकारी अमिताभ भट्टाचार्य समेत कई विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में एक रैली का आयोजन किया. जो कृष्णनगर से मिरिक बाजार तक भ्रमण करते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया.
रैली में सिविक वोलेंटियर व विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया. रैली के बाद मिरिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पौधा वितरण किया गया. वहीं मिरिक उन्मुक्ति वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नीतू थापा और सचिव सरोजा तमांग के नेतृत्व में मिरिक देवीस्थान परिसर में पौधरोपण किया गया. दूसरी ओर मिरिक थाना लाइन शीतला नगर के प्रगति वेलफेयर सोसाइटी ने भी पौधरोपण के साथ-साथ संरक्षण की प्रतिवद्धता व्यक्त करते हुए अध्यक्ष पेम्बा शेर्पा और सचिव बुद्ध तमांग के नेतृत्व मे चमेली गुरास एवं कपासी जैसे महत्वपूर्ण वनस्पति के पौधों को रोपा. इस अभियान में 26 सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभायी. वहीं सौरेनी समष्टि के लोवर तोकलांग के ग्रेस अकादमी में प्राचार्य शान्ति सुब्बा के नेतृत्व में विद्यार्थयों ने एक जागरूकता रैली का आयोजन किया.
इसकी जानकारी दीपक सुब्बा ने दी. थ्रबू नौ माइल चिमल क्लब ने भी निजि भवन में पर्यावरण दिवस का आयोजन करते हुए प्लास्टिक मुक्त समाज की स्थापना पर जोर दिया. क्लब के अध्यक्ष मिकुमार योन्जन के सभापतित्व मे सम्पन्न कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि महकमा शासक अश्विनी कुमार राय, खंड विकास विकास अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान प्लास्टिक मुक्त समाज के लिए टपरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महकमा के तराई स्थित लोहागढ़ प्राथमिक पाठशाला में भी कार्सियांग वन विभाग के तहत पानीघाटा फॉरेस्ट रेंज लोहागढ़ जइएमसी, पानीघाटा आउट पोस्ट व स्वनिर्भर समूह के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया.
इस दौरान स्कूल परिसर के खाली जमीनों पर पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम में पानीघाटा आउट पोस्ट प्रभारी तपन कुमार दास, पाठशाला के प्रधान शिक्षक छिरिंग दोर्जे, जईएमसी अध्यक्ष कैलाश प्रधान, पानीघाटा फॉरेस्ट बिट अफिसर विकास विश्वकर्मा ने पर्यावरण दिवस के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रत्येक नागरिक जागरुक को होना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन गोपाल बम्जन ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement