Advertisement
शिक्षक की बेटी जुमाना को मिला आठवां स्थान
बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंशीहारी उच्च विद्यालय की छात्रा ने टॉप 10 में जगह बनायी है. माध्यमिक परीक्षा में 682 नंबर लाकर जुमाना नारजिस ने राज्य में आठवां स्थान हासिल किया है. गणित की छात्रा जुमाना आगे चलकर शिक्षिका बनना चाहती हैं. वह बंशीहारी ब्लॉक के बुनियादपुर इलाके के निवासी शिक्षक अब्दुल जब्बार […]
बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंशीहारी उच्च विद्यालय की छात्रा ने टॉप 10 में जगह बनायी है. माध्यमिक परीक्षा में 682 नंबर लाकर जुमाना नारजिस ने राज्य में आठवां स्थान हासिल किया है. गणित की छात्रा जुमाना आगे चलकर शिक्षिका बनना चाहती हैं. वह बंशीहारी ब्लॉक के बुनियादपुर इलाके के निवासी शिक्षक अब्दुल जब्बार सरकार की बेटी है.
श्री सरकार बंशीहारी उच्च विद्यालय में ही गणित पढ़ाते हैं. जुमाना को बांग्ला में 95, अंग्रेजी में 96, गणित में 100, फिजिकल साइंस में 99, जीव विज्ञान में 97 और इतिहास में 98 अंक मिले हैं. अगल से शिक्षक होने के बावजूद वह पिता से भी फिजिकल साइंस और गणित पढ़ती थी. जुमाना ने बताया कि वह हमेश स्कूल में अव्वल आती थी. हालांकि माध्यमिक टेस्ट परीक्षा में वह द्वितीय रही थी. इतिहास छोड़कर उसने सात प्राइवेट शिक्षकों से भी पढ़ा. वह उच्च माध्यमिक भी बंशीहारी उच्च विद्यालय से ही करना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement