Advertisement
विवेकानंद रोड इलाका कचरे से पटा, जीना दुश्वार, टूटे स्लैब के चलते आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटना
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के 6, 7 तथा 8 नंबर वार्ड का बॉर्डर इलाका कहे जानेवाले विवेकानंद रोड का रेल लाइन से सटा इलाका धीरे-धीरे कर कचरा डालने की जगह में बदल रहा है. यहां सुबह से शाम तक कचरे का अंबार लगा रहता है, लेकिन किसी जिम्मेदार व्यक्ति की नजर उस ओर नहीं […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के 6, 7 तथा 8 नंबर वार्ड का बॉर्डर इलाका कहे जानेवाले विवेकानंद रोड का रेल लाइन से सटा इलाका धीरे-धीरे कर कचरा डालने की जगह में बदल रहा है. यहां सुबह से शाम तक कचरे का अंबार लगा रहता है, लेकिन किसी जिम्मेदार व्यक्ति की नजर उस ओर नहीं जाती. इतना ही नहीं, आठ नंबर वार्ड के विवेकानंद रोड से शम्सिया मदरसा की ओर जानेवाले रास्ते के बीचो में ड्रेन के ऊपर का स्लैब काफी दिनों से टूटा पड़ा है. इससे आये दिन इलाके में छोटी-बड़ी दुर्घटना घट रही हैं.
इलाके के लोगों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद को भी अवगत कराया गया है. लेकिन कोई लाभ नहीं हो रहा. इस संबंध में 8 नंबर वार्ड के महात्मा गांधी रोड इलाके के निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बताया कि विवेकानंद रोड के रेल लाइन से सटा इलाका दिन प्रतिदिन डंपिंग ग्राउंड में तब्दील होते जा रहा है. उनका आरोप है कि सफाई कर्मी नगर निगम के 6, 7 तथा 8 नंबर वार्ड से कचरा लाकर यहीं जमा कर देते हैं. इससे इलाके में मच्छरों का उत्पात तो है ही, साथ ही दुर्गंध ने भी राह चलते लोगों और इलाके के लोगों को परेशान कर रखा है. लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है.
वहीं दूसरी ओर आठ नंबर वार्ड के तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष बारी ने बताया कि इलाके में गंदगी की समस्या तो है ही, इसके अलावा बदहाल रास्ते की भी परेशानी है. उन्होंने कहा कि विवेकानंद रोड से मदरसा की ओर जानेवाले रास्ते के ठीक बीच में एक स्लैब पिछले कई महीनों से टूटा पड़ा है. उनका आरोप है कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल को अवगत कराया गया. लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. स्थानीय निवासी रामकरण साहनी ने वार्ड पार्षद को एक ज्ञापन भी सौंपा था, पर कोई पहल नहीं दिख रही है.
इस संबंध में 8 नंबर वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. कभीकभार कचरा ढोनेवाले ट्रक खराब हो जाते हैं तो वहां कचरा जमा किया जाता है. उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों द्वारा भी वहां गंदगी फैलायी जाती है. वार्ड पार्षद ने आश्वासन देते हुए कहा कि रही बात स्लैब की तो वह बनकर तैयार हो चुका है. दो-तीन दिनों के अंदर इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. इस बारे में पूछे जाने पर मेयर आशोक भट्टाचार्य ने बताया कि उनके पास भी कई शिकायते आयी हैं. वह खुद भी उस इलाके के दौरे पर गये थे. समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को जानकारी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement