कूचबिहार (पश्चिम बंगाल):पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कूचबिहार जिले का है. यहां दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें : हत्या की राजनीति बंद करें : राहुल, तृणमूल कांग्रेस को दी चेतावनी
पुलिस ने बताया कि रविवारको जमालदाहा इलाके में हुई दो दलों के समर्थकों के बीच झड़प में रमजान मियां की मौत हो गयी. पुलिस नेयहनहीं बताया कि कितने लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि इलाके में शांति कायम रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलको तैनात कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : पुरुलिया में दो भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर भड़की भाजपा, बोले जावड़ेकर – ममता निभा रहीं चुनाव आयोग की भूमिका
कूचबिहार जिले के माकपा नेताओं ने दावा किया कि मारा गया व्यक्ति उनका सक्रिय समर्थक था और एक अन्य नेता अताब उल इस्लाम घायल हुआ है. माकपा नेताओं ने आरोप लगाया कि झड़प तब शुरू हुई, जब तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता इस्लाम के घर को आग लगाने का प्रयास कर रहे थे. माकपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया. तृणमूल ने माकपा के इन आरोपों से इन्कार किया है.