Advertisement
ट्रैफिक ओसी पर सिविक वॉलेंटियरों से मारपीट का आरोप
इस्लामपुर : इस्लामपुर थाना के ट्रैफिक ओसी पर तीन सिविक वॉलेंटियरों से मारपीट करने का आरोप है. इस घटना के बाद गंभीर रुप से जख्मी एक सिविक वॉलेंटियर बाबुल सिंह को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि ट्रैफिक ओसी ने उन पर लगे आरोपों से इंकार किया है. इस घटना को लेकर […]
इस्लामपुर : इस्लामपुर थाना के ट्रैफिक ओसी पर तीन सिविक वॉलेंटियरों से मारपीट करने का आरोप है. इस घटना के बाद गंभीर रुप से जख्मी एक सिविक वॉलेंटियर बाबुल सिंह को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि ट्रैफिक ओसी ने उन पर लगे आरोपों से इंकार किया है.
इस घटना को लेकर इस्लामपुर थाना में खलबली है. वहीं, जिले के एसपी ने इस घटना की जानकारी से इंकार करते हुए कहा है कि अगर आरोप साबित हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
जानकारी अनुसार ट्रैफिक नियंत्रण के लिये ट्रैफिक ओसी शाह आलम मुर्तजा ने तीन सिविक वॉलेंटियरों को इस्लामपुर पीडब्लूडी मोड़ पर ड्यूटी लगायी थी. इसके बाद ही ड्यूटी की निगरानी के लिये ट्रैफिक मॉनिटर नेपाल माझी इलाके में गये तो देखा कि वहां तीनों सिविक वॉलेंटियर चाय की दुकान में बैठे हैं. आरोप है कि ट्रैफिक मॉनिटर नेपाल माझी जब ड्यूटी की निगरानी के दौरान इसकी शिकायत की तो सिविक वॉलेंटियरों ने उनके साथ मारपीट की. साथ ही उन्होंने उनकी मोटरबाइक छीन ली.
उसके बाद ही नेपाल माझी ने इस घटना की लिखित शिकायत ट्रैफिक ओसी शाह आलम मुर्तजा से की. आरोप है कि उसके बाद ही ट्रैफिक ओसी तीनों सिविक वॉलेंटियरों को हिरासत में लेकर थाने ले आये. उन्हें लॉकअप में डाल दिया. उसी दोरान तीनों आरोपियों का ट्रैफिक ओसी के साथ धक्कामुक्की हुई.
सिविक वॉलेंटियर बाबुल सिंह का आरोप है कि धक्का मुक्की के दौरान ही ट्रैफिक ओसी ने उनके साथ मारपीट की. इस दौरान बाबुल सिंह गंभीर रुप से जख्मी हो गये जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, ट्रैफिक ओसी शाह आलम मुर्तजा ने उन पर लगे मारपीट के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. जबकि जिले के एसपी श्याम सिंह ने बताया कि सिविक वॉलेंटियरों से मारपीट की घटना के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. अगर यह आरोप साबित होता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement