24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विभिन्न योजनाओं को लेकर बातचीत, कई योजनाओं की घोषणा, कई के क्रियान्वयन पर चर्चा

विधायक, जिला व पंचायत सदस्य तथा बीडीओ हुए शामिल सोरेंग : पश्चिम जिला की प्रशासनिक समन्वय बैठक शुक्रवार को कम्युनिटी हॉल सोरेंग में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ. एबी कार्की डीसी वेस्ट ने की. इस बैठक में विधायक, जिला व पंचायत सदस्यों के अलावा बीडीओ की भी उपस्थिति रही. बैठक में आरबी सुब्बा मानव संसाधन […]

विधायक, जिला व पंचायत सदस्य तथा बीडीओ हुए शामिल
सोरेंग : पश्चिम जिला की प्रशासनिक समन्वय बैठक शुक्रवार को कम्युनिटी हॉल सोरेंग में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ. एबी कार्की डीसी वेस्ट ने की. इस बैठक में विधायक, जिला व पंचायत सदस्यों के अलावा बीडीओ की भी उपस्थिति रही. बैठक में आरबी सुब्बा मानव संसाधन विकास मंत्री भी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति रहे.
उल्लेखनीय है कि यह बैठक मुख्यमंत्री पवन चामलिंग के 32 दिवसीय जनसंपर्क अभियान की समाप्ति के उपलक्ष में की गयी.उस दौरान कई योजनाओं की घोषणा की गयी थी. उन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी समन्वय बैठक में चर्चा की गयी.
आईपीआर के सूत्र के अनुसार बैठक के दौरान सभी बीडीओ ने अपने अपने क्षेत्र की रिपोर्ट पेश की. बैठक में यह तय हुआ कि एक ही परिवार के सदस्यों के लिये एक से अधिक जॉब कार्ड जारी नहीं किये जायेंगे.
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और मंत्री आरबी सुब्बा ने डीसी और नवनियुक्त एडीसी (विकास) और एसडीएम को पश्चिम जिले को नंबर वन बनाने के लिये बधाई दी. साथ ही उन्होंने जिले के विकास में युवाओं के योगदान की प्रशंसा की. अपने संबोधन में डॉ. एबी कार्की डीसी ने विकास के चार चरणों, विजन, मिशन, रणनीति और क्रियान्वयन के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रशासकीय केंद्रों के उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी जो जनता और पंचायत सदस्यों की इच्छा आकांक्षाओं के खिलाफ काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने के लिये ग्राम पंचायत विकास योजना, ब्लॉक विकास योजना और जिला विकास योजना तैयार करने को जरूरी बताया. बैठक को संबोधित करते हुए गायस पेगा एडीसी विकास ने सोरेंज अनुमंडल की संपूर्ण रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि कुल 686 आरईडीआरएच में से 581 तैयार हैं. राज्य सरकार प्रदेश को कच्चा घर मुक्त बनाने की दिशा में प्रयत्नशील है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें