सिलीगुड़ी : तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सिलीगुड़ी में विभिन्न राजनीतिक दलों का पारा सातवें आसमान पर है. विरोधियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सिलीगुड़ी में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा केंद्र की भाजपा पीत गठबंधन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
इस क्रम तृणमूल युवा संगठन ने सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इससे पहले माकपा के युवा संगठन तथा उसके विभिन्न घटक दलों ने बुधवार को सिलीगुड़ी में रैली निकाली थी. आज बृहस्पतिवार को तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से हाशमी चौक पर विरोध रैली निकाली गई और एक प्रतिवाद सभा का भी आयोजन किया गया.
इस में विभिन्न वक्ताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इन नेताओं ने प्रधानमंत्री के अच्छे दिन के नारे पर जमकर कटाक्ष किया. विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए युवा तृणमूल के जिला अध्यक्ष विकास सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में अच्छे दिन लाने की बात करते थे. आज उनके प्रधानमंत्री बने हुए 4 साल पूरे हो गए हैं. लेकिन देश में किसी के अच्छे दिन नहीं आए.
उल्टे उन्होंने आम लोगों को परेशान करने का काम किया है .श्री सरकार ने कहा कि सिर्फ भाषणों में ही प्रधानमंत्री अच्छे दिन का सपना दिखाने में कामयाब रहे. जबकि वास्तविकता यह है कि पिछले 4 साल के उनके कार्यकाल के दौरान आम लोगों की स्थिति अत्यंत खराब हुई. केंद्र की बीजेपी सरकार लोगों को ठग रही है. इस सरकार का मकसद आम लोगों को गुमराह कर चुनाव जीतना भर रह गया है. उन्होंने नोटबंदी तथा जीएसटी को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. श्री सरकार ने कहा कि पहले नोटबंदी की मार से आम लोग परेशान हुए.
उसके बाद जीएसटी से भी आम लोगों की स्थिति खराब हुई. अब पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत जिस तरह से बढ़ रही है उससे भी आम लोग परेशान हैं. महंगाई लगातार बढ़ रही है .इस विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. इसी मुद्दे को लेकर माकपा के श्रमिक संगठन सिटू ने भी बृहस्पतिवार को सिलीगुड़ी में रैली निकाली.
हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी कार्यालय अनिल विश्वास भवन से इस रैली की शुरुआत हुई रैली विभिन्न मार्गों का परिक्रमा करते करते हुए वापस माकपा कार्यालय अनिल विश्वास भवन पहुंची. इस रैली की अगुवाई सीटू नेता समन पाठक कर रहे थे. यहां माकपा समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
इन लोगों ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत तत्काल कम करने की मांग की. श्री पाठक ने कहा कि जिस तरह से तेल की कीमतें लगातार बढ़ाई जा रही है, उससे आमलोग काफी परेशान हो रहे हैं. बार-बार मांग के बाद भी केंद्र सरकार तेल की कीमत घटाने के लिए तैयार नहीं है .कोई उपाय नहीं देखते हुए वह लोग आंदोलन पर उतरे है.
