15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिलाओं की अस्वाभाविक मौत, खाउटियापाड़ा के तालाब में मिला महिला का शव

मयनागुड़ी : प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों से दो गृहवधुओं की अस्वाभाविक मौत हो गई. इनमें से एक घटना में खाउटियापाड़ा के एक तालाब से गृहवधू रमा सरकार का शव तैरते हुए मिला. जानकारी मिलने पर मयनागुड़ी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है. वहीं मायकेवालों की शिकायत […]

मयनागुड़ी : प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों से दो गृहवधुओं की अस्वाभाविक मौत हो गई. इनमें से एक घटना में खाउटियापाड़ा के एक तालाब से गृहवधू रमा सरकार का शव तैरते हुए मिला. जानकारी मिलने पर मयनागुड़ी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है.
वहीं मायकेवालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रमा सरकार के पति निताई सरकार को गिरफ्तार कर लिया है. रमा के पिता सुरेश का आरोप है कि निताई सरकार ने रमा की हत्या कर उसे तालाब में फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि 10 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी निताई सरकार से सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार करायी थी. वहीं मयनागुड़ी थाना पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
उधर, दूसरी घटना में एक गृहवधू का लटकता हुआ शव मिला है. जानकारी अनुसार, बुधवार की देर रात को मयनागुड़ी शहर के आनंदनगर में सोमा मंडल (30) ने फांसी लगा ली. उनके पति गौतम मंडल ने बताया है कि घटना के समय वह अपने कमरे में सो रहे थे. बाद में उनकी मां ने कमरे में बहू को लटकती हालत में देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि छह साल पहले सोमा मंडल का गौतम मंडल के साथ विवाह संपन्न हुआ था. सोमा मंडल का मायका कूचबिहार जिले के चेंगराबांधा की चौरंगी में है. जानकारी मिलने पर घटना की रात ही मयनागुड़ी की बीडीओ श्रेयसी घोष घटनास्थल पर पहुंची. इस मामले में मजिस्ट्रेट स्तर की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं मयनागुड़ी थाना पुलिस के अनुसार घटना की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें