दिनहाटा : पंचायत चुनाव के खत्म हुए कई दिन बीत चुके हैं .लेकिन राजनीतिक दलों के समर्थकों के साथ मारपीट तथा उनके घरों में तोड़फोड़ की घटना लगातार घट रही है. कुछ इसी प्रकार की घटना दिनहाटा के बड़ोछीना इलाके में घटी है. मिली जानकारी के अनुसार 3 तृणमूल समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ की गई है.
इसका आरोप हालांकि तृणमूल कांग्रेस के युवा संगठन पर लगा है. आरोप है कि युवा संगठन के कुछ बदमाशों ने घरों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद से यहां खलबली मची हुई है. यहां तनाव का भी माहौल बना हुआ है. तृणमूल समर्थक कुद्दूस अली ने बताया है कि कई दिन पहले चुनाव संपन्न हो गया है. उसके बाद भी हमले किए जा रहे हैं
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि युवा तृणमूल कांग्रेस समर्थित हनीफउर रहमान के लोगों ने उनके घरों में तोड़फोड़ की है. इस पूरे मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. हनीफउर रहमान पंचायत चुनाव में जीत चुके हैं. हांलाकि हनीफउर रहमान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि परिवारिक विवाद के कारण उनके घरों में तोड़फोड़ की घटना घटी है. इसमें उनके समर्थकों का कोई लेना देना नहीं है.
