19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में सिविक वालंटियर की मौत, गुस्साए लोगों किया सड़क जाम, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग

बालुरघाट : बंसीहारी ब्लॉक अंतर्गत दौलतपुर-ठाकुरपुकुर इलाके में बुधवार की सुबह ट्रक के धक्के से मोहम्मद मुक्तार हुसैन (29) नामक युवक की मौत हो गयी. वह पेशे से सिविक वोलेंटियर था. वह हिररामपुर ब्लॉक अंतर्गत कुरशाडांगा इलाके का निवासी था. घटना के बाद गाड़ी का चालक व खलासी फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन […]

बालुरघाट : बंसीहारी ब्लॉक अंतर्गत दौलतपुर-ठाकुरपुकुर इलाके में बुधवार की सुबह ट्रक के धक्के से मोहम्मद मुक्तार हुसैन (29) नामक युवक की मौत हो गयी. वह पेशे से सिविक वोलेंटियर था. वह हिररामपुर ब्लॉक अंतर्गत कुरशाडांगा इलाके का निवासी था. घटना के बाद गाड़ी का चालक व खलासी फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि मृतक मुक्तार हुसैन हरिरामपुर थाना में सिविक वोलेंटियर था. खाली समय में वह ट्यूशन भी पढ़ाता था. बुधवार सुबह वह अपने बाइक से मेहेंदीपाड़ा इलाके में ट्यूशन पढ़ाने जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया. गाजोल-हिली 512 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लग गया. खबर पाकर बंसीहारी व रहिरामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. काफी देर तक अवरोध के बाद पुलिस के हस्तक्षेप से परिस्थिति समान्य हुई. स्थानीय लोगों ने इलाके में ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग की है. शव को पोस्टमार्टम के बाद बालुरघाट जिला अस्पताल भेज दिया गया है. दूसरी ओर ट्रक के चालक व खलासी की खोजबीन की जा रही है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. मामले की छानबीन चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें