जलपाईगुड़ी : बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक के दौरान दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. एक ट्रक असम से सिलीगुड़ी में अदरक लेकर आ रहा था. जबकी दूसरे ट्रक में सिलीगुड़ी से पार्सल लेकर कूचबिहार की ओर जा रहा था. धूपगुड़ी ब्लॉक के मयनातली इलाके में दोनों ट्रक आपस में टकरा गया.
दुर्घटना से सिलीगुड़ी से आ रहे ट्रक का चालक गाड़ी के भीतर ही फंस गया. उसके पैर में गंभीर चोट लगी है.दूसरे ट्रक का चालक व खलासी को भी कमोबेस चोटें आयी है. घायलों को पहले धूपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया. बाद में पार्सल वाले ट्रक के चालक को गंभीर हालत में जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलीटी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.
घटना को लेकर रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लग गया. दुर्घटना की सूचना पाकर धूपगुड़ी ट्रैफिक गार्ड व धूपगुड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया.
