29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनबीयू में गेस्ट हाउस व लाइब्रेरी बिल्डिंग का उद्घाटन आज

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय (एनबीयू) में नवनिर्मित एकेडमिक स्टाफ कॉलेज गेस्ट हाउस एवं लाइब्रेरी एन्नेक्स बिल्डिंग का उद्घाटन कल एक समारोह के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो. ब्रात्य बसु करेंगे. यह जानकारी आज एक प्रेस वार्ता के दौरान रजिस्ट्रार विकास चन्द्र पाल ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि इन […]

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय (एनबीयू) में नवनिर्मित एकेडमिक स्टाफ कॉलेज गेस्ट हाउस एवं लाइब्रेरी एन्नेक्स बिल्डिंग का उद्घाटन कल एक समारोह के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो. ब्रात्य बसु करेंगे.

यह जानकारी आज एक प्रेस वार्ता के दौरान रजिस्ट्रार विकास चन्द्र पाल ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि इन दोनों बिल्डिंगों का निर्माण वर्ष 2008 में मंजूर हुए द यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) के फंड से किया गया है. श्री पाल ने बताया कि इस दौरान एक एम्बुलेंस सेवा की भी शुरूआत की जाएगी.

जिसे हरी झंडी एनबीयू के उप-कुलपति प्रो. सोमनाथ घोष दिखायेंगे. इस अवसर पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव, यादवपुर यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति प्रो. अभिजीत चक्रवर्ती, विद्यासागर यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति प्रो. रंजन चक्रवर्ती, कूचबिहार पंचानन वर्मा यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति प्रो. इन्द्रजीत राय के भी मौजूद रहने की संभावना है. प्रेस वार्ता के दौरान एनबीयू में वाच एण्ड वार्ड के ओसी आलोक मजूमदार एवं डिप्टी रजिस्ट्रार स्वपन रक्षित ने भी संवाददाताओं को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें