Advertisement
गर्मी की छुट्टी शुरू होते ही पर्यटन केंद्रों पर उमड़ रहे सैलानी
सिलीगुड़ी : स्कूलों में गरमी की छुट्टी शुरु होते ही पर्यटन केंद्रों पर देशी-विदेशी सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है. दार्जिलिंग, कार्सियांग, कालिम्पोंग, सिक्किम, डुआर्स के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी सैलानी उमड़ने लगे हैं. पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारी के साथ-साथ अन्य दुकानदारों के चेहरे इस तमतमाती तेज धूप के बावजूद काफी खिले हुए हैं. […]
सिलीगुड़ी : स्कूलों में गरमी की छुट्टी शुरु होते ही पर्यटन केंद्रों पर देशी-विदेशी सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है. दार्जिलिंग, कार्सियांग, कालिम्पोंग, सिक्किम, डुआर्स के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी सैलानी उमड़ने लगे हैं. पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारी के साथ-साथ अन्य दुकानदारों के चेहरे इस तमतमाती तेज धूप के बावजूद काफी खिले हुए हैं.
पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारियों की माने तो इस पर्यटन मौसम में सैलानियों की और भीड़ उमड़ने की संभावना है. पर्यटन केंद्रों पर लगातार बढ़ रही भीड़ से कुछ ऐसे सैलानियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है जो एडवांस में होटलों की बुकिंग नहींकरायी है. होटल न मिलने से कई सैलानियों की टीम को दार्जिलिंग, सिक्किम, डुआर्स बगैर घूमे ही सिलीगुड़ी से ही लौट जाना पड़ रहा है.
दार्जिलिंग-सिक्किम जाने के लिए कर्नाटक से आये सैलानियों की टीम बीते तीन दिनों से सिलीगुड़ी में डेरा जमाये हुए है. दार्जिलिंग-सिक्किम में उस पूरी टीम का पांच दिन घूमने का प्लान है. लेकिन दो दिनों से उन्हें पहाड़ के पर्यटन केंद्रों मे कहीं भी होटल नहीं मिल रहे थे.
कड़ी मशक्कत के बाद और निर्धारित किराया से कई गुणा अधिक रुपये देकर गुरुवार को इन सैलानियों ने दार्जिलिंग और सिक्किम के गंगटोक में होटल बुकिंग करवायी. सैलानियों की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे कमलेश स्वामी का कहना है कि कर्नाटक में चुनाव का महापर्व शेष होने के साथ ही बच्चों के स्कूलों में भी गरमी की छुट्टी हो गयी.
इसलिए उन्होंने अपने परिवार के अलावा और तीन दोस्तों के पूरे परिवार के साथ दार्जिलिंग-सिक्किम घूमने का प्लान बनाया. श्री स्वामी का कहना है कि वे लोग कर्नाटक से सिलीगुड़ी 22 मई यानी मंगलवार को ही पहुंच गये थे. हमने पहाड़ पर किसी भी होटल में पहले से बुकिंग नहीं करवायी थी. इस वजह से हम सभी सिलीगुड़ी में ही अटके पड़े थे. आज बड़ी मुश्किल से दार्जिलिंग और गंगटोक में होटल बुकिंग कराने में सफलता मिली है. अगर आज भी होटल बुकिंग नहीं होती तो कल वे लोग कर्नाटक वापस लौट जाते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement