सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट सुकना जंगल से एक हिरन निकल कर निश्चिंतपुर चाय बगान इलाके में आ गया, जिससे यहां के लोगों में खलबली मच गयी. उस हिरन को देखने के लिए यहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी.
तत्काल ही इस बात की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी. सुकना वन क्षेत्र के रेंजर निताइ राई तत्काल ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन उनलोगों को हिरन को पकड़ने में काफी मशक्कतों को सामना करना पड़ा. हिरन कभी भाग कर इधर, तो कभी भाग कर उधर जाता था.
करीब सुबह के 9 बजे यह हिरन रिहायशी इलाके में आया. उसके बाद से हिरन की उछल-कूद जारी रही. वन विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ गांव वाले भी हिरन के पीछे भाग रहे थे. करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हिरन को जाल में फंसा पाना संभव हो सका.पकड़ने के बाद हिरन की चिकित्सा जांच की गयी. बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया. वन विभाग के रेंजर निताइ राई ने बताया कि चिकित्सा जांच में हिरन पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया. उसे जंगल में छोड़ दिया गया है.