14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीठासीन अधिकारी की मौत पर शिक्षकों का पारा गरम

सिलीगुड़ी : पंचायत चुनाव में पीठासीन अधिकारी बने एक हाइ स्कूल के शिक्षक का शव रेलवे लाइन से बरामद हुआ है. इस घटना से पूरे उत्तर बंगाल के शिक्षकों में रोष है. अस्वाभाविक मौत के इस मामले को शिक्षक हत्या होने का दावा कर रहे हैं. मतदान के बाद घर वापस लौटने की बात कर […]

सिलीगुड़ी : पंचायत चुनाव में पीठासीन अधिकारी बने एक हाइ स्कूल के शिक्षक का शव रेलवे लाइन से बरामद हुआ है. इस घटना से पूरे उत्तर बंगाल के शिक्षकों में रोष है. अस्वाभाविक मौत के इस मामले को शिक्षक हत्या होने का दावा कर रहे हैं. मतदान के बाद घर वापस लौटने की बात कर निकले शिक्षक राज कुमार राय का शव बुधवार को घर लौटा . शव देखकर पूरा परिवार स्तब्ध हो गया है. माता-पिता व पत्नी कलेजा फट गया है. वहीं दो मासूम बच्चे पिता के शव को टकटकी लगाये देख रहे हैं.

मृत शिक्षक राज कुमार राय सिलीगुड़ी के निकट भारत-बांग्लादेश सीमांत फांसीदेवा के कांतिभीटा के निवासी थे. इनके पिता प्रियनाथ राय रिटायर्ड शिक्षक हैं. उनका छोटा भाई हेमंत कुमार राय सीपीआई की टिकट पर पूर्व पंचायत सदस्य रह चुके हैं. नौकरी की वजह से वे उत्तर दिनाजपुर के रायगंज में रहते थे. मृत शिक्षक करनदिघी हाई मदरसा में अंग्रेजी के शिक्षक थे. पंचायत चुनाव में उन्हें इटाहार ब्लॉक के सोनापुर प्राथमिकी विद्यालय में 48 नंबर बूथ का पीठासीन अधिकारी बनाकर भेजा गया था.
मतदान तो हुआ लेकिन वे जिंदा वापस घर नहीं लौट पाये. पत्नी के साथ इनकी एक बेटी व एक बेटा है. सूत्रों के अनुसार बीते सोमवार को मतदान के बाद वे रायगंज स्थित अपने घर जाने वाले थे. सोमवार की देर शाम 8 बजे उन्होंने फोन पर पत्नी से बात भी की थी. उसके बाद शौच के लिए वे बूथ से बाहर निकले और फिर उनका कोई पता नहीं चला. बूथ के बाहर निकलते ही उनका मोबाइल बंद हो गया. काफी रात तक घर ना लौटने पर मंगलवार सुबह उनकी पत्नी ने बीडीओ से शिकायत की.
बीडीओ ने रायगंज थाने में पीठासीन अधिकारी राज कुमार राय के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी. इसके कुछ घंटो बाद पुलिस ने रेलवे लाइन के पास से एक क्षतिग्रस्त शव बरामद किया. बाद में परिवार वालों ने शव की शिनाख्त की. बुधवार की शाम राज कुमार राय का शव फांसीदेवा स्थित उनके घर पर पहुंचा. मौत की खबर सुनते ही इलाकाई लोगों की भीड़ राजकुमार राय के घर पर जम गयी. इस घटना से इलाकाई लोगों में भी रोष बढ़ने लगा. लोगों ने सड़क जाम कर घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम करने के लिए फांसीदेवा-घोषपुकुर सड़क पर आग जलाकर बंद कर दिया गया.
पुलिस को करना पड़ा आक्रोश का सामना
शाम से फांसीदेवा-घोषपुकुर जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षक व लोगों ने लगातार छह घंटे से सड़क जाम कर आंदोलन पर बैठे शिक्षक व लोगों की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. लोगों को समाझा-बुझाकर शांत कराने पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
सिलीगुड़ी में भी विरोध प्रदर्शन
इधर पीठासीन अधिकारी बने एक शिक्षक की मौत के खिलाफ सिलीगुड़ी में भी शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं माकपा समर्थित छात्र-युवा संगठन डीवाइएफआई व एसएफआई की ओर से शहर में प्रतिवाद रैली निकाली गयी. शिक्षकों का आरोप है कि चुनाव में किसी भी तरह की गलती होने पर चुनाव आयोग शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें