Advertisement
जलपाईगुड़ी में पांच बूथों पर पुनर्मतदान की सिफारिश
मयनागुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के पांच बूथों पर दोबारा मतदान कराया जायेगा. इनमें से जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक में तीन, राजगंज और माल ब्लॉक के एक-एक बूथ में दोबारा मतदान कराया जायेगा. वहीं, चूंकि गुरुवार को मतगणना होनी है इसलिये बुधवार को पुनर्मतदान होगा. जिलाधिकारी और जिला चुनाव अधिकारी शिल्पा गौरीसरिया ने बताया कि सोमवार को […]
मयनागुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के पांच बूथों पर दोबारा मतदान कराया जायेगा. इनमें से जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक में तीन, राजगंज और माल ब्लॉक के एक-एक बूथ में दोबारा मतदान कराया जायेगा. वहीं, चूंकि गुरुवार को मतगणना होनी है इसलिये बुधवार को पुनर्मतदान होगा. जिलाधिकारी और जिला चुनाव अधिकारी शिल्पा गौरीसरिया ने बताया कि सोमवार को राजगंज ब्लॉक के 18/160 नंबर तेतुलतला बूथ पर समाजविरोधियों ने बैलेट बॉक्स लूट कर जला दिया था.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि यहां मतदान नहीं हो सका. उधर माल ब्लॉक के कुमलाई ग्राम पंचायत चेलधुरा आइसीडीएस केन्द्र के 20/115 नंबर बूथ में तृणमूल के गुटीय संघर्ष के दौरान बैलेट पेपर की लूटपाट की गई थी. उसके बाद ही वहां मतदान बंद कर दिया गया.
जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के तहत दक्षिण बेरूबाड़ी के सातकूड़ा उच्च विद्यालय के बूथ नंबर 17/271 में बैलेट बॉक्स समाजविरोधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद उन्होंने बैलेट बॉक्स से मतपत्र निकाल कर फाड़ दिया. उसके बाद वहां भी मतदान बंद कर देना पड़ा. इसी तरह सदर ब्लॉक के बजरापाड़ा के डेंगुआरझार प्राइमरी स्कूल के 202 और 203 नंबर और गड़ालबाड़ी में 70/2 नंबर बूथ में दोबारा मतदान कराया जायेगा.
जिलाधिकारी और जिला चुनाव अधिकारी शिल्पा गौरीसरिया ने बताया कि सोमवार को पांच बूथों में सुचारु रुप से मतदान नहीं हो सका था. कहीं बैलेट बॉक्स की लूटपाट की गई तो कहीं गुटीय संघर्ष में मतदान नहीं हो सका. इन बूथों में दोबारा मतदान कराने के लिए उन्होंने राज्य चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्ताव भेजा है. वहीं जानकारों का कहना है कि चूंकि गुरुवार को मतगणना होनी है, इसलिए बुधवार को पुनर्मतदान की प्रक्रिया करायी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement