Advertisement
ग्राम सरकार चुनने को तैयार उत्तर बंगाल
हाइकोर्ट के निर्देश मुताबिक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रूट मार्च कर सुरक्षा बल मतदाताओं में जगा रहे विश्वास सिलीगुड़ी : पूरे राज्य के साथ उत्तर बंगाल में भी सोमवार की सुबह सात बजे से पंचायत चुनाव को लेकर मतदान-पर्व शुरू हो जायेगा. लोकतंत्र के इस उत्सव के मद्देनजर चुनाव को लेकर चुनावकर्मी रविवार को विभिन्न […]
हाइकोर्ट के निर्देश मुताबिक सुरक्षा के कड़े इंतजाम
रूट मार्च कर सुरक्षा बल मतदाताओं में जगा रहे विश्वास
सिलीगुड़ी : पूरे राज्य के साथ उत्तर बंगाल में भी सोमवार की सुबह सात बजे से पंचायत चुनाव को लेकर मतदान-पर्व शुरू हो जायेगा. लोकतंत्र के इस उत्सव के मद्देनजर चुनाव को लेकर चुनावकर्मी रविवार को विभिन्न वितरण केंद्रों (डीसीआरसी) से चुनाव सामग्री लेकर अपने अपने गंतव्य स्थलों की ओर रवाना हो गये. कोलकाता हाई कोर्ट की सख्ती का असर दिख रहा है. सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं.
प्रत्येक बूथ पर कम से कम एक सशस्त्र पुलिसकर्मी के अलावा एक लाठीधारी सिविक वॉलेंटियर जरूर होगा. संवेदनशील बूथों पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या ज्यादा होगी. मतदान के दौरान आपराधिक तत्वों के प्रवेश पर लगाम लगाने के लिये नाका चेकिंग रहेगी. प्रत्येक नाका चेकिंग में एक पुलिस अधिकारी और तीन सिविक वॉलेंटियर रहेंगे. किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए हाइ रेडियो फ्रिक्वेंसी स्क्वाड (एचआरएस) बनाया गया है. इसमें एक वरिष्ठ अधिकारी और छह कनिष्ठ अधिकारी रहेंगे.
बालुरघाट से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह से ही दक्षिण दिनाजपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में पुलिस की सख्त निगरानी है. जिला मुख्यालय बालुरघाट, गंगारामपुर महकमा और प्रत्येक प्रखंड में कंट्रोल रूम खोला गया है. कंट्रोल रूम मतगणना समाप्त होने तक चालू रहेगा.
दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुल आठ प्रखंडों की 64 ग्राम पंचायतों के 1134 बूथों में मतदान होंगे. जिले में कुल ग्राम पंचायतें 65 हैं, लेकिन सैयदपुर ग्राम पंचायत में कानूनी जटिलता के चलते चुनाव नही हो रहा. जिला परिषद की 18 और पंचायत समिति की 187 सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं, ग्राम पंचायतों की 975 सीटों पर चुनाव होंगे. जिले में इस बार कुल 10,55,376 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें से 5 लाख 46 हजार 446 पुरुष और 5 लाख 8 हजार 896 महिला वोटर हैं.
कूचबिहार जिले में भी रविवार को चुनावकर्मियों की व्यस्तता चरम पर देखी गयी. सुबह से ही जिले के 12 ब्लॉकों के वितरण केंद्रों डीसीआरसी से चुनाव सामग्रियों को लेकर अपने अपने बूथों की तरफ रवाना होते देखा गया. सूत्र के अनुसार जिले की कुल 128 ग्राम पंचायतों, 12 पंचायत समितियों और जिला परिषद की 33 सीटों के लिये इस बार मतदान होना है. हालांकि कई बूथों में तृणमूल प्रत्याशियों के खिलाफ किसी ने नामांकन भरे ही नहीं हैं.
जिले में कुल मतदान केंद्र 2302 हैं. जबकि मतदाता हैं 20 लाख 57 हजार 569. शेष 17 विशेष मतदाता भी हैं. आगामी 17 मई को जिले के 12 मतगणना केंद्रों में वोटों की गिनती की जायेगी. इस बीच मतदान के लिये पुलिस बल को भी रवाना किया गया. कूचबिहार जिले में छह हजार सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.
उत्तर दिनाजपुर जिले में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनी है. यह मुकाबला मुख्य रुप से तृणमूल कांग्रेस के साथ भाजपा और कांग्रेस-माकपा जोट के बीच होगा. वहीं, नामांकन जमा करने के दौरान हुई भारी हिंसा को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुल 132 बूथों को अति संवेदनशील और 282 बूथों को संवेदनशील घोषित कर रखा है.
कुल 1827 बूथों में मतदान होंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले में तीन हजार से अधिक राज्य और सिक्किम पुलिस की तैनाती की जायेगी. उनके साथ बड़ी संख्या में सिविक वॉलेंटियर भी तैनात होंगे. प्रशासकीय सूत्र के अनुसार, उत्तर दिनाजपुर जिले में कुल 18 लाख 11 हजार 734 वोटर हैं. नौ पंचायत समितियों की 287 सीटों के लिये कुल 1460 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 98 ग्राम पंचायतों की 696 सीटों के लिये 1649 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, जिला परिषद की 26 सीटों के लिये 170 प्रत्याशी मैदान में हैं.
अलीपुरद्वार से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुल 999 बूथों में से 10 फीसदी संवेदनशील हैं. इसीलिये सिविक वॉलेंटियर सहित तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. इनमें सिक्किम से आये 60 जवान भी शामिल हैं.
जिले के एसपी आभारु रवींद्रनाथ ने बताया कि बूथों की सुरक्षा के लिये प्रत्येक बूथ पर सशस्त्र कांन्सटेबल और एक सिविक वॉलेंटियर तैनात किये जायेंगे. जिले के नौ इलाकों में नाका चेकिंग की जायेगी. प्रत्येक थाने में फ्लाइंग स्क्वाड, सेक्टर मोबाइल के अलावा वरिष्ठ अधिकारी नजर रखेंगे. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नाका चेकिंग रहेगी. असम से आनेवालों पर सतर्क नजर रहेगी. सिक्किम से आने वाली फोर्स को क्लस्टर मोबाइल के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा.
जलपाईगुड़ी जिला सूत्रों ने बताया कि जिले में तृणमूल, वाम और भाजपा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है. जिला परिषद की 19, सात पंचायत समितियों की 234 और 80 ग्राम पंचायतों की 1347 सीटों के लिए चुनाव होना है. जिले में कुल मतदाता 14 लाख 56 हजार हैं. इनके 1594 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement