17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारात से लौट रही गाड़ी हुई हादसे का हुई, सात लोगों की मौत से परिवार में मातम

दिनहाटा : शुक्रवार को बेटा शादी करने निकला था. शनिवार को पल-पल बारात के लौटने का इंतजार हो रहा था. सभी के मन में एक ही बात चल रही थी कि कब बहू को लेकर बेटा पहुंचे और उसे देखें. रविवार को बहूभात का कार्यक्रम रखा गया था. इसके लिए पंडाल बनाने का काम जोर-शोर […]

दिनहाटा : शुक्रवार को बेटा शादी करने निकला था. शनिवार को पल-पल बारात के लौटने का इंतजार हो रहा था. सभी के मन में एक ही बात चल रही थी कि कब बहू को लेकर बेटा पहुंचे और उसे देखें. रविवार को बहूभात का कार्यक्रम रखा गया था. इसके लिए पंडाल बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा था.
लेकिन तभी अचानक खुशी का पूरा माहौल एक फोन से मातम में बदल गया. खबर मिली बारातियों से भरी गाड़ी घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गयी. इसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. दिनहाटा एंक नबंर ब्लॉक के भेटागुड़ी स्टेशन संलग्न इलाके में इनका घर है. अब रिश्तेदारों से भरा-पूरा घर मातम में डूबा हुआ है.
पत्रकारों को देखकर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आंसू पोंछते हुए कहा कि शुक्रवार को उनके बेटे की शादी हुई है. रविवार को बहूभात का कार्यक्रम था. लेकिन बारात लौटते समय एक गाड़ी जिरानपुर के टुपामारी इलाके में सड़क किनारे खाई में गिरी और सात लोगों की मौके पर मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि उनके बेटे का नाम मलय साहा है.
दुर्घटना में मलय के चचेरे भाई गोपाल साहा, साधन साहा, बलराम साहा, भतीजी निकिता साहा व ममेरे भाई सुब्रतो साहा, दोस्त गोलाप दास व बापी बर्मन की मौत हुई है. ये सभी उसी गाड़ी में सवार थे. ड्राइवर की भी मौत हो गयी है. घटना को लेकर पूरे मोहल्ला शोक में डूबा हुआ है. इलाके के हर नुक्कड़ पर बस इसी घटना की चर्चा हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें