सिलीगुड़ी : पंचायत चुनाव में भाजपा उम्मीदवार पर एक बच्ची को अगवा करने का आरोप लगा. पुलिस ने बच्ची को भाजपा नेता के घर से बरामद कर लिया है.यह घटना न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम इलाके में घटी है. बच्ची के अपहरण का आरोप डाबग्राम-फूलबाड़ी जिला परिषद के भाजपा उम्मीदवार आलोक सेन पर लगा है.
मिली जानकारी के अनुसार उस बच्ची को जन्म से ही आलोक सेन पाल रहे हैं. आर्थिक तंगी की वजह से उसे जन्म देने वाले माता-पिता ने आलोक सेन को सौंप दिया था. वर्तमान में बच्ची की उम्र 14 वर्ष है. आलोक सेन उसे कोलकाता के एक नामी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ा रहे हैं. बच्ची कुछ ही दिन पहले छुट्टी में सिलीगुड़ी आयी है. आलोक सेन का अपना एक बेटा भी है. इधर आलोक सेन का कहना है कि उन्होंने कभी भी अपने बेटे व उस बच्ची के बीच फर्क नहीं समझा. बल्कि लाखों रूपए खर्च कर बेटे की तरह उसे भी कोलकाता में पढ़ा रहे हैं. बचपन से लेकर आजतक उसका लालन-पालन अपने संतान जैसा ही किया है. स्कूल से लेकर बच्ची के सभी कागजात, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि में भी माता-पिता के स्थान पर आलेक सेन व उनकी पत्नी का नाम लिखा है. आलोक सेन ने आगे बताया कि बच्ची की असली माता-पिता को भी रूपए दिया करते थे. हाल ही में उसकी मां सुष्मिता कुछ रूपए मांगने आयी थी. लेकिन उसकी हरकतें देखकर उन्होंने रूपए देने से इनकार कर दिया था. आलोक सेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय मंत्री के निर्देश पर यह पूरा षड़यंत्र रचा गया है. इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात सुष्मिता सिन्हा कौशिक राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव से उनके आवास पर मिली थी. गुरूवार को उसने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में बच्ची के अपहरण का आरोप आलोक सेन पर लगाकर शिकायत दर्ज करायी. हांलाकि इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी भी बयान देने से कतरा रहे हैं. पुलिस ने बच्ची को बरामद तो कर लिया है लेकिन आलोक सेन को गिरफ्तार नहीं किया है. बच्ची को मेडिकल जांच के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया गया है. उसके बाद शुक्रवार बच्ची को जिला चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को सौंप दिया जायेगा.