19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता के घर से बच्ची बरामद

सिलीगुड़ी : पंचायत चुनाव में भाजपा उम्मीदवार पर एक बच्ची को अगवा करने का आरोप लगा. पुलिस ने बच्ची को भाजपा नेता के घर से बरामद कर लिया है.यह घटना न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम इलाके में घटी है. बच्ची के अपहरण का आरोप डाबग्राम-फूलबाड़ी जिला परिषद के भाजपा उम्मीदवार आलोक सेन […]

सिलीगुड़ी : पंचायत चुनाव में भाजपा उम्मीदवार पर एक बच्ची को अगवा करने का आरोप लगा. पुलिस ने बच्ची को भाजपा नेता के घर से बरामद कर लिया है.यह घटना न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम इलाके में घटी है. बच्ची के अपहरण का आरोप डाबग्राम-फूलबाड़ी जिला परिषद के भाजपा उम्मीदवार आलोक सेन पर लगा है.

मिली जानकारी के अनुसार उस बच्ची को जन्म से ही आलोक सेन पाल रहे हैं. आर्थिक तंगी की वजह से उसे जन्म देने वाले माता-पिता ने आलोक सेन को सौंप दिया था. वर्तमान में बच्ची की उम्र 14 वर्ष है. आलोक सेन उसे कोलकाता के एक नामी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ा रहे हैं. बच्ची कुछ ही दिन पहले छुट्टी में सिलीगुड़ी आयी है. आलोक सेन का अपना एक बेटा भी है. इधर आलोक सेन का कहना है कि उन्होंने कभी भी अपने बेटे व उस बच्ची के बीच फर्क नहीं समझा. बल्कि लाखों रूपए खर्च कर बेटे की तरह उसे भी कोलकाता में पढ़ा रहे हैं. बचपन से लेकर आजतक उसका लालन-पालन अपने संतान जैसा ही किया है. स्कूल से लेकर बच्ची के सभी कागजात, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि में भी माता-पिता के स्थान पर आलेक सेन व उनकी पत्नी का नाम लिखा है. आलोक सेन ने आगे बताया कि बच्ची की असली माता-पिता को भी रूपए दिया करते थे. हाल ही में उसकी मां सुष्मिता कुछ रूपए मांगने आयी थी. लेकिन उसकी हरकतें देखकर उन्होंने रूपए देने से इनकार कर दिया था. आलोक सेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय मंत्री के निर्देश पर यह पूरा षड़यंत्र रचा गया है. इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात सुष्मिता सिन्हा कौशिक राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव से उनके आवास पर मिली थी. गुरूवार को उसने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में बच्ची के अपहरण का आरोप आलोक सेन पर लगाकर शिकायत दर्ज करायी. हांलाकि इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी भी बयान देने से कतरा रहे हैं. पुलिस ने बच्ची को बरामद तो कर लिया है लेकिन आलोक सेन को गिरफ्तार नहीं किया है. बच्ची को मेडिकल जांच के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया गया है. उसके बाद शुक्रवार बच्ची को जिला चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को सौंप दिया जायेगा.

मां बाप ने अगवा करने का लगाया आरोप
बच्ची की मां की शिकायत पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने बच्ची को आलोक सेन के घर से बरामद कर लिया है. दूसरी ओर यह मामला जैसा दिख रहा वैसा है नहीं, बल्कि बहुत ही पेचीदा है. आलोक सेन का आरोप है कि पंचायत चुनाव से पहले सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए तृणमूल ने यह दांव खेला है. वास्तविकता यह है कि बच्ची अपने असली मां-बाप को ही आंटी और अंकल कहकर बुलाती है. जबकि आलोक सेन व उनकी पत्नी को मम्मी, पापा बुलाती है. गुरूवार की दोपहर उस बच्ची को जन्म देने वाली मां सुष्मिता सिन्हा कौशिक ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. थाने में दर्ज शिकायत में महिला का आरोप है कि आलोक सेन ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है. बच्ची का नाम बदल कर अपने घर में जबरदस्ती रखा है. उसके साथ अत्याचार किया जाता है. महिला की शिकायत पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने गुरूवार शाम फूलबाड़ी के बकराभीटा स्थित आलोक सेन के निवास पर पहुंची और बच्ची को बरामद कर लिया. घर से ले जाते समय बच्ची काफी जोर से चिल्ला रही थी. वह साफ कह रही थी कि वह अपने माता-पिता के घर से कहीं नहीं जायेगी. पुलिस ने उसे जलपाईगुड़ी अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भर्ती कराया है. शुक्रवार बच्ची को जिला चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें